Young Man Burnt in Burning Car : चलते हुए कार पत्थर से टकराई, आग लगने से युवक जिंदा जला! 

ग्रामीणों ने ग्लास तोड़कर बचाने की कोशिश की, पर नाकाम रहे!

99

Young Man Burnt in Burning Car : चलते हुए कार पत्थर से टकराई, आग लगने से युवक जिंदा जला! 

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट 

Manawar (Dhar) : मनावर के पास सिंघाना से बड़वानी की ओर जा रही कार में आज दोपहर अचानक आग लगने से एक युवक की जलने से मौत हो गई। इस दुर्घटना में ड्राइवर कार के अंदर ही जिंदा जल गया। हादसे के समय खेत में काम कर रहे लोगों ने कार के ग्लास तोड़कर युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे निकाल नहीं सके।

हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक कार को सड़क से नीचे उतरकर किनारे पर टकराते देखा जिसमें में आग लग। जब पास में जाकर देखा तो स्टीयरिंग पर बैठा ड्राइवर आग से घिरा हुआ था। स्टीयरिंग के चारों तरफ आग लगी थी। शीशे तोड़कर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से बढ़ती गई और युवक भी जलती कार में जीवित जल गया।

वाहन का नंबर एमपी 09 डीबी 1076 है और यह नीलेश (28) पिता नागुलाल प्रजापत निवासी कोठडा (निसरपुर) के नाम से पंजीकृत है। मरने वाला नीलेश ही है। पता चला है कि उसकी पांच साल पहले शादी हुई थी। उसकी 4 साल की एक बेटी और 3 साल का बेटा है।

अनिल पंवार ने हादसे की सूचना सिंघाना चौकी पर दी। इसके कुछ देर बाद ग्रामीणों की मदद और पानी के टैंकर से आग बुझाई गई। तब तक युवक का सिर्फ कंकाल ही बचा था। सिंघाना चौकी प्रभारी प्रकाश सरोदिया के मुताबिक तेजी से चलती कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पत्थर से टकराई। इस वजह से उसकी की पाइप में आग लग गई, जो बाद में कार के अंदर फैली और युवक जल गया। लाश के बचे अवशेषों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए लिए भेजा जाएगा।