ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या!

934

ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या!

Ratlam : शनिवार दोपहर 12 बजे सेजावता-अमलेठा फंटे के बीच रेलवे ट्रैक पोल नम्बर 369/6 और 369/2 (ए) के बीच उज्जैन-चित्तोड़गढ मेमू स्पेशल ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। सूचना धौंसवास के स्टेशन मास्टर ने औद्योगिक क्षेत्र थाना पर दी। मौके पर एसआई अशोक दीक्षित बल सहित पंहुचे और जांच की।

मृतक का नाम प्रियेश (27) पिता संजय छाजेड़ निवासी रूद्र कॉलोनी हैं। जिसकी सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी। मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद प्रियेश का शव परिजनों को सौंप दिया शाम को अंतिम संस्कार त्रिवेणी स्थित मुक्तिधाम पर किया गया।

प्रियेश ने आत्महत्या करने के लिए कदम क्यों उठाया?, क्या वजह हैं?, सुसाइड नोट में लिखी बातों की पुलिस जांच कर रही हैं।