Young Man Died: जिस दिन शादी की तारीख हुई उसी दिन युवक की मौत, दूल्हा बनने के पहले ही छाया मातम
पन्ना: पन्ना जिले के अजयगढ़ में बगराजन मोहल्ला निवासी राम विशाल आदिवासी उम्र 20 साल की शादी की तारीख के दिन ही एक्सीडेंट से दर्दनाक मौत हो गई, इस दर्दनाक घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया, क्योंकि जिस दिन बेटे की शादी की तारीख रखी ही गई थी, उसी दिन एक एक्सीडेंट में शादी से पहले उसकी मौत हो गई।
Also Read: Om Birla: लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से संसद का गतिरोध टूटा
जानकारी के मुताबिक मृतक रामनिवास आदिवासी ट्रैक्टर में ड्राइवरी करता था, और वह मंगनी के दिन ही ट्रैक्टर में मुरम लेने चला गया, और ट्रैक्टर अचानक मुरम खदान के पास किसी चीज से टकरा गया, जिससे ड्राइवर ट्रैक्टर से काफी दूर एक खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और मृतक के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अब घटना के बाद मृतक के घर एवं ससुराल पक्ष में मातम का माहौल है।