युवक का जज्बा: अमझेरा से कानवन तक 50 किमी पैदल दौड़, पूर्व मंत्री दत्तीगांव को जन्मदिन की अनोखी बधाई

30 वर्षीय राहुल सिंह चौहान ने 4 घंटे में पूरी की दौड़, फिटनेस और समर्पण की मिसाल बने

358

युवक का जज्बा: अमझेरा से कानवन तक 50 किमी पैदल दौड़, पूर्व मंत्री दत्तीगांव को जन्मदिन की अनोखी बधाई

अमझेरा से गोपाल खंडेलवाल 

अमझेरा (धार): अमझेरा के 30 वर्षीय युवा राहुल सिंह चौहान ने पूर्व उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को उनके जन्मदिन पर अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं देकर सभी को चौंका दिया। राहुल ने अमझेरा से कानवन तक करीब 50 किलोमीटर की पैदल दौड़ लगाकर मंत्री दत्तीगांव के जन्मदिन स्थान पर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

राहुल सिंह चौहान ने यह कठिन दौड़ मात्र 4 घंटे में पूरी की। उन्होंने दौड़ शाम 4 बजे शुरू की लगातार दौड़ने के बाद रात 8 बजे कानवन पहुंचे, अमझेरा से दौड़ की शुरुआत की और तय समय में कानवन पहुंचकर पूर्व मंत्री से मुलाकात की। राहुल की इस पहल को देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया।

राहुल ने बताया कि वे पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से प्रेरित हैं और उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए यह दौड़ की। साथ ही उनका उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य, अनुशासन और फिटनेस के प्रति जागरूक करना भी था।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि 50 किलोमीटर की पैदल दौड़ आसान नहीं होती, लेकिन राहुल ने मजबूत इच्छाशक्ति और मेहनत से यह कर दिखाया। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के युवाओं में उत्साह और प्रेरणा का माहौल है।

राहुल का पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह ने माला , श्रीफल दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया , जिला योजना समिति के नीलांबर शर्मा, मंडल अध्यक्ष विजय दीक्षित , युवा नेता शुभम दिक्षित ,शैलेंद्र भंडारी , राहुल परिहार, नारायण दीक्षित , कान्हा प्रजापत, आदि युवाओं ने राहुल का सम्मान किया ।