अवधपुरी और श्यामला हिल्स में नवयुवकों ने फांसी लगाकर दी जान

115

अवधपुरी और श्यामला हिल्स में नवयुवकों ने फांसी लगाकर दी जान

 

भोपाल: राजधानी के अवधपुरी और श्यामला हिल्स थाना इलाके में दो नवयुवकों द्वारा फांसी लगाकर जान दे दी। इन मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है। पुलिस को अब तक इन लोगों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके अलावा, कोलार व खजूरी सड़क में भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

अवधपुरी पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय मनीष चौधरी पुत्र मोहन चौधरी हरिजन मोहल्ला में रहता था। मंगलवार शाम करीब छह बजे उसने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। जांच में पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसके कारण खुदकुशी की वजह पता नहीं चल सकी। इधर, श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र 28 वर्षीय विसन सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी तरह, कोलार थाना इलाके में 35 वर्षीय रमेश परवाते और खजूरी सड़क में 29 वर्षीय बालाप्रसाद पुत्र रुप सिंह अहिरवार ने फांसी लगाकर जान दे दी।