
फिलिस्तीन का झंडा फहराने पर तनाव फैलने की आशंका पर युवक गिरफ्तार
बड़वानी : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सबसे संवेदनशील कस्बे सेंधवा में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा फहराने का मामला सामने आया है।
घटना के चलते सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका को लेकर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

सेंधवा शहर थाना प्रभारी बीएस बिसेन ने बताया टैगोर बैड़ी निवासी इरफान अली को शांति भंग करने की आशंका को लेकर गिरफ्तार किया गया है। वह कारीगर का काम करता है।

इरफान अली को कल शाम सेंधवा के एसडीएम आशीष के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे एसडीएम ने 5 लाख के बांड प्रस्तुत करने का आदेश देते हुए जेल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि सेंधवा में निकले ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में इरफान फिलिस्तीन देश का झंडा लेकर चल रहा था। उन्होंने बताया कि इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी। इसलिए उसे बी एन एस एस की धारा 170 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था।
सेंधवा में बड़े स्तर पर आयोजित गणेश विसर्जन के अंतर्गत करीब 25 झांकियां निकलीं । पुलिस ने इसके लिए काफी सख्त इंतजाम किए थे। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गयी।




