फिलिस्तीन का झंडा फहराने पर तनाव फैलने की आशंका पर युवक गिरफ्तार 

405

फिलिस्तीन का झंडा फहराने पर तनाव फैलने की आशंका पर युवक गिरफ्तार 

बड़वानी : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सबसे संवेदनशील कस्बे सेंधवा में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा फहराने का मामला सामने आया है।

घटना के चलते सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका को लेकर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

IMG 20250907 WA0004

सेंधवा शहर थाना प्रभारी बीएस बिसेन ने बताया टैगोर बैड़ी निवासी इरफान अली को शांति भंग करने की आशंका को लेकर गिरफ्तार किया गया है। वह कारीगर का काम करता है।

IMG 20250907 WA0006

इरफान अली को कल शाम सेंधवा के एसडीएम आशीष के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे एसडीएम ने 5 लाख के बांड प्रस्तुत करने का आदेश देते हुए जेल भेज दिया।

उन्होंने बताया कि सेंधवा में निकले ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में इरफान फिलिस्तीन देश का झंडा लेकर चल रहा था। उन्होंने बताया कि इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी। इसलिए उसे बी एन एस एस की धारा 170 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था।

सेंधवा में बड़े स्तर पर आयोजित गणेश विसर्जन के अंतर्गत करीब 25 झांकियां निकलीं । पुलिस ने इसके लिए काफी सख्त इंतजाम किए थे। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गयी।