Youth Arrested with MD Drugs : पांच लाख रुपए की 50 ग्राम एमडी के साथ 1 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे!

ड्रग्स देने वाला आरोपी फरार, पुलिस जुटी तलाश में!

961

Youth Arrested with MD Drugs : पांच लाख रुपए की 50 ग्राम एमडी के साथ 1 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे!

Ratlam : शुक्रवार को शहर के माणकचौक थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गडरिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक के पास एमडी ड्रग्स हैं जो किसी से लेकर आया है। सूचना पर थाना प्रभारी गडरिया ने शहर की मथुरी रोड़ स्थित मां कालीका विहार कालोनी में पानी की टंकी के पास से आरोपी फराज (25) पिता मोहम्मद अय्युब जाति खोकर निवासी कुंजडो का वास की तलाशी ली गई तो युवक फराज के पास 50 ग्राम एमडी (ड्रग्स) बरामद की गई जिसकी किमत लगभग 5 लाख रूपए हैं।

पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 659/2024 धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से ड्रग्स कहां से लाया पुछताछ करने पर आरोपी ने जावरा के मोईन खान (हाल मुकाम कोटड़ी जिला प्रतापगढ़ राजस्थान) से खरीदना बताया। पुलिस फरार आरोपी मोईन की तलाश कर रही हैं।

आरोपी को पकड़ने में माणकचौक थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गडरिया, उप-निरीक्षक राजा तिवारी (प्रभारी सायबर सेल), उप-निरीक्षक अमित शर्मा, उप-निरीक्षक दीपक डामोर, उप-निरीक्षक प्रवीण वास्कले, सउनि बसील गणावा, मनमोहन शर्मा, विकास बोरासी, विपुल भावसार, नीलेश शर्मा, लोकेंद्र सोनी, राजेश परिहार हर्षल शर्मा, रणवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, हरिओम अकोदिया, संदीप शर्मा की भूमिका रहीं।