Youth Brigade In MP Congress: जीतू पटवारी , कमलनाथ की जगह प्रदेश अध्यक्ष, उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष

1113

Youth Brigade In MP Congress: जीतू पटवारी , कमलनाथ की जगह प्रदेश अध्यक्ष, उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष

भोपाल: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जीतू पटवारी को कमलनाथ के स्थान पर नया अध्यक्ष और MLA उमंग सिंघार को विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है। MLA हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।

IMG 20231216 WA0087

देखा जाय तो एक और जहां कांग्रेस ने युवा नेताओं पर भरोसा किया है वही अब बीजेपी की तर्ज पर जातिवाद का ध्यान रखते हुए अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग से, नेता प्रतिपक्ष आदिवासी वर्ग से और उप नेता प्रतिपक्ष ब्राम्हण को बनाया है।