Youth Caught for IPL Betting : IPL का सट्टा करते हुए 1 युवक पकड़ाया, 5 मोबाईल, 1 टेबलेट व 33 लाख रुपए का हिसाब जप्त!

1348

Youth Caught for IPL Betting : IPL का सट्टा करते हुए 1 युवक पकड़ाया, 5 मोबाईल, 1 टेबलेट व 33 लाख रुपए का हिसाब जप्त!

 

Ratlam : शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रताप नगर के एक अपार्टमेंट में एक युवक क्रिकेट का सट्टा उतार रहा हैं। वहां पर दबिश दी जाएं तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। सूचना पर थाना प्रभारी गौतम व पुलिस टीम द्वारा प्रताप नगर स्थित वृंदावन रेसिडेंसी के तीसरे प्लोर स्थित फ्लैट में दबिश दी तब वहां दरवाजा खुला हुआ था और 1 युवक मोबाइल पर कुछ करते हुए दिखाई दिया उसके पास टेबलेट और मोबाइल भी रखे थे जिसमें देखकर युवक क्रिकेट का सट्टा उतार रहा था।

 

पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर उसने अपना नाम आशीष (41) पिता फिरंगीलाल कुक्कड़ जाति अरोड़ा निवासी प्रताप अपार्टमेंट प्रताप नगर जयपुर हालमुकाम रतलाम स्थित 308 वृंदावन रेसीडेंसी का होना बताया जो अपने मोबाईल पर लाईव allpanelexch.app के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मेच का सट्टा कर रहा था पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर 33 लाख रुपए की सट्टा लिखी हुई पर्ची व एक पेन, 5 मोबाईल, 1 टेबलेट मिला। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 356/2025 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया।

आरोपी को पकड़ने में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम, उप-निरीक्षक ध्यान सिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र शर्मा, महिला प्रधान आरक्षक ललिता कटारा, आरक्षक नरेन्द्र सिंह पावरा, आरक्षक कान्हा मेघवाल, आरक्षक पवन मेहता, आरक्षक अभिषेक पाठक, आरक्षक लंकेश पाटीदार की भूमिका रहीं!