Youth caught smuggling Doda Chura : डोडा चुरा की तस्करी करते तस्कर पकड़ाया, बोलेरो जप्त!

488

Youth caught smuggling Doda Chura : डोडा चुरा की तस्करी करते तस्कर पकड़ाया, बोलेरो जप्त!

Ratlam : जिले के कालुखेडा थाना प्रभारी को मुखबिर से मिली सूचना पर क्षेत्र के नवेली फंटा भाटखेडा से आरोपी सुनिल (27) पिता पृथ्वीराज पाटीदार निवासी ग्राम सेमलीया को उसकी बोलेरो को रोककर तलाशी लेने पर 40 किलो ग्राम डोडा चुरा भरा हुआ मिला। पुलिस ने आरोपी से डोडा चुरा व वाहन जप्त कर गिरफ्तार करते हुए अपराध क्रमांक 182/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया आरोपी डोडा चुरा कहा से लाया और किसे देने जा रहा था इसलिए पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा हैं।

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी नीलम चौगडा, सउनि गलसिंह भावेल, सउनि युनुस खान, विजय मीणा, कृष्णपाल सिंह, सांवरिया पाटीदार, रोहित दासोरिया, हिम्मत सिंह, अनिल जाट, नरेंद्र डाबी की भूमिका रहीं।