डोडाचूरा की तस्करी करते युवक पकड़ाया, 1 आरोपी फरार

752

डोडाचूरा की तस्करी करते युवक पकड़ाया, 1 आरोपी फरार

Ratlam : मुखबिर से मिली सूचना पर माणकचौक पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा जो बैग में डोडाचूरा छुपाकर हरथली से रतलाम की और आ रहा था।पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम जितेंद्र पिता दिलीप मोतियानी निवासी रामनगर बताया।जिसकी तलाशी लेने पर उसकी थैली में 2 किलो 340 ग्राम डोडाचूरा मिला,जिसे पुलिस जब्त कर थाना माणकचौक पर अपराध क्रमांक 343/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया।मामले में पुलिस ने आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत के बारे में पूछने पर डोडाचूरा उसके परिचित यासिर बेलिम उर्फ बाजा निवासी कलाईगर रोड रतलाम से लाना बताया।जिसके बारे में पुलिस द्वारा पड़ताल कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।वहीं दुसरा आरोपी यासिर बेलिम राजा निवासी कलाईगर रोड हैं।

IMG 20230707 WA0064

IMG 20230707 WA0057

*इनकी रही सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी माणकचौक उनि अनुराग यादव, एएसआई शिवनाथ सिंह, नरेन्द्र सिंह चावड़ा,तेज सिंह जगावत,नारायण सिंह,संदीप सिंह भदोरिया, रणवीर भदोरिया, चन्द्रशेखर आदि का सराहनीय योगदान रहा।

IMG 20230707 WA0058

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं।जिसने डोडा चूरा देने वाले युवक का नाम कबूला हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हैं।
अनुराग यादव
थाना प्रभारी माणकचौक