1 लाख रुपए की एमडी स्मगलिंग करते युवक पकड़ाया!

795

1 लाख रुपए की एमडी स्मगलिंग करते युवक पकड़ाया!

 

Ratlam : मुखबिर से मिली सूचना पर शहर के स्टेशन रोड थाना प्रभारी की टीम ने खाचरोद रोड स्थित डीमार्ट बाय पास रोड भक्तन की बावड़ी से आरोपी जाफर 22 पिता अल्लाह बक्श खान मुसलमान, निवासी फिरदौस बहन का मकान मोचीपुरा को 31 ग्राम एमडी लेकर जाते हुए गिरफ्तार किया।

 

पुलिस द्वारा आरोपी से एमडी कहां और किससे लाने के बारे में पुछताछ की तो उसने राजस्थान के अरबाज खान निवासी देवली, बालुराम पिता श्यामलाल मीणा निवासी सिंगपुरा माताजी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ से मोबाईल पर बात कर एमडी मंगवाना कबूल किया।

 

आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने शहर के स्टेशन रोड थाने पर अपराध क्रमांक 285/2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

एमडी सप्लायर दोनों फरार आरोपी को पकड़ने को लेकर पुलिस टीम जुटी हुई हैं।आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक भुवानीराम वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उप-निरीक्षक अमित शर्मा, इरफान खान, नरेश बाबू, तालिब हुसैन, मनीष यादव, लक्ष्मीनारायण, अभिषेक पाठक, राहुल मारू, दिनेश धनगर, राकेश दांगी, पवन मेहता, विपुल भावसार की भूमिका रहीं।