बेरोजगारी के मुद्दे पर युवा कांग्रेस मंगलवार को करेगा विधानसभा का घेराव

हर जिले से युवाओं को लाने का दिया टारगेट

436

बेरोजगारी के मुद्दे पर युवा कांग्रेस मंगलवार को करेगा विधानसभा का घेराव

भोपाल: युवा कांग्रेस मंगलवार को विधानसभा का घेराव करने जा रहा है। युवा कांग्रेस बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घरेने के लिए विधानसभा पर प्रदर्शन करेगा। प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने सभी जिला अध्यक्षों को युवाओं को भोपाल लाकर इस प्रदर्शन में शामिल होने को कहा है। साथ ही प्रदेश कांग्रेस के सभी नेताओं और विधायकों को भी इस प्रदर्शन में बुलाया गया है।

युवा कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार रोजगार देने में कामयाब नहीं हो रही है। अग्निवीर चयनीत हो गए, लेकिन डेढ़ लाख युवाओं को इसका प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। नौकरी के नाम पर लगातार गड़बड़ हो गई है। युवाओं को स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए भी सरकार की ओर से मदद नहीं मिल पा रही है। युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश का युवा बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है। प्रदेश के युवाओं की दशा को लेकर प्रदेश सरकार को जगाने के लिए युवा मोर्चा यह प्रदर्शन करने जा रहा है।

सभी नेताओं को भी बुलाया
युवा कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा सहित सभी वरिष्ठ नेताओं को इस प्रदर्शन का नेतृत्व करने के लिए बुलाया है। कांग्रेस के सभी विधायकों को भी इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए युवा कांग्रेस ने पत्र भेजा है।