
Youth Died in Dubai: नौकरी की तलाश में दुबई गया युवक लापता, अब मौत की खबर,PM मोदी और सिंधिया से लगाई मदद की गुहार
ग्वालियर।ग्वालियर के एक जिम ट्रेनर की दुबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।वह नौकरी की तलाश में गया था।
सूचना मिलने पर परिजन दिल्ली स्थित दूतावास पहुंचे।परिजन का आरोप है कि यहां अधिकारियों ने मदद नहीं की।
युवक की मां ने पीएम नरेंद्र मोदी से बेटे के शव को भारत लाने में मदद की गुहार लगाई है।उन्होंने इस घटना की जांच कराने की मांग भी की है।परिजन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मिले।
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में स्थित सैनिक कॉलोनी में रहने वाला जिम ट्रेनर सूरज शर्मा 18 मई को दिल्ली गया था।वहां से 23 मई को दुबई पहुंचा था। 26 मई को दुबई में संदिग्ध हालात में मौत हो गई।उसकी मौत की जानकारी 16 जून को दुबई में रहने वाले एक सोशल वर्कर ने ग्वालियर साइबर सेल को ईमेल के जरिए दी।मेल में सूरज का पासपोर्ट और फोटो अटैच किया था।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, सूरज की मौत एक सड़क दुर्घटना में होना बताई जा रही है।परिजनों का कहना है कि घटना की जानकारी पुलिस ने 17 जून को उनके घर पहुंचकर दी।इसके बाद सूरज की पत्नी चेतना और पिता कृष्ण शर्मा, बुधवार को दिल्ली स्थित एम्बेसी पहुंचे, जहां उन्होंने शव को भारत लाने के लिए अधिकारियों से बात की।लेकिन दूतावास में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।आखिरकार दोनों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार लगाते हुए उनके निवास पर मुलाकात की है, ताकि सूरज का शव जल्द भारत लाया जा सके।
बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद सूरज की मां जनकश्री शर्मा का रो रोकर बुरा हाल है।उन्होंने बताया कि सूरज 18 मई को काम की तलाश में ग्वालियर से दिल्ली गया था।दिल्ली पहुंचने के बाद उसने फोन कर कहा था, दिल्ली पहुंच गया हूं, सब ठीक है।इसके बाद 23 मई को बताया कि वह दुबई जा रहा है और वहां ड्राइवर की नौकरी या कोई अन्य काम करेगा।
मां ने बताया कि बेटे ने 23 तारीख को दुबई पहुंचने की जानकारी दी।24 को भी बात की थी, जबकि 25 मई की रात को उससे आखिरी बार बातचीत हुई थी।इसके बाद उसका फोन बंद आने लगा।17 जून को ग्वालियर साइबर सेल के पुलिसकर्मी घर आए और बताया कि सूरज की दुबई में सड़क हादसे में मौत हो गई है।पड़ोसियों से भी यही बात पता चली।सूरज शर्मा के पिता और उसकी पत्नी ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से गुरुवार को मुलाकात की थी।केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उनको आश्वासन देते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द इस मामले में निराकरण करने का प्रयास करेंगे, और सूरज के शव को ग्वालियर वापस लाया जाएगा।साथ ही उसकी किन कारणों के चलते मौत हुई है, इसकी भी जांच करवाई जाएगी।





