युवक ने पिया एसिड, उपचार के दौरान मौत

628

युवक ने पिया एसिड, उपचार के दौरान मौत

Ratlam : शहर के दीनदयाल क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने एसिड पी लिया, स्थिति गंभीर होने पर युवक को परिजन अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवक दिनेश पंवार उम्र 36 वर्ष पिछले 2 सालों से बेरोजगारी से परेशान था। दिनेश अपने पीछे पत्नी और 2 बच्चे छोड़ गया। जानकारी के अनुसार बेरोजगार होने के कारण उसके ऊपर कर्ज हो गया था। जिससे वह परेशान रहने लगा था।आज सुबह परेशान होकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले में दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।