बाढग्रस्त नदी में युवक बहा, उफनती नदी को पार करते हुए हुआ हादसा

मृतक का शव करीब डेढ किलोमीटर दूर मिला

1269

बाढग्रस्त नदी में युवक बहा, उफनती नदी को पार करते हुए हुआ हादसा

खरगोन: जिले के झिरन्या क्षेत्र में बाढग्रस्त रूपावेल नदी को पार करने के दौरान एक 40 वर्षीय व्यक्ति बह गया। घटना स्थल से करीब डेढ किलोमीटर दूर कनिया पिता गुलाबसिंग (40) निवासी राजपुरा का शव मिला। बताया जा रहा है सोमवार की शाम को उफनती नदी को पार करने के दौरान युवक का पैर फिसलने से हादसा हुआ। मृतक युवक नदी को पार करके उस पार स्थित दुकान पर सामान लेने जा रहा था। पुलिया पर बाढ़ के पानी तेज बहाव में युवक बह गया। जान जोखिम में डालने की कई तस्वीर सामने आने के बाद और प्रशासन के द्रवारा लगातार अपील के बाबजूद अखिरकार लापरवाही से हादसा हो ही गया।

IMG 20220719 WA0008

एसपी धर्मवीर सिह यादव ने घटना की पुष्टि की है। एसपी यादव ने आमजन से अपील की है की नदी नाले और पुलिया पर पानी होने के दौरान जान जोखिम में नही डाले। दुर्घटना से देर भली होती है। झिरन्या पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

खरगोन जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के राजपुरा में रूपावेल नदी मे हादसा हुआ। इस दौरान कुछ दूरी पर लकड़ी पकड़ रहे कुछ ग्रामीणों ने युवक को बेहते देखा तो शोर मचाया। करीब डेढ किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने मृतक युवक के शव को बाहर निकाला। इस दौरान गांव का ही एक युवक छोटी नदी में आई बाढ़ का वीडियो बना रहा था इसमें छोटी नदी में बहते हुए युवक दिखाई दे रहा है। इसके बाद तेज बहाव में युवक बहने लगा युवक बहते हुए दूर तक चला गया। ग्रामीणों ने दौड़कर किसी तरह युवक को बाहर निकाला लेकिन बाढ़ के पानी के कारण युवक ने दम तोड़ दिया था तत्काल युवक को झिरन्या अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।