Youth Killed, Mother Disrobed : बहन से छेड़छाड़ की शिकायत की तो भाई की हत्या, मां को निर्वस्त्र करके पीटा!

इस घटना को लेकर राजनीति शुरू, कांग्रेस की टीम गांव पहुंची!

953

Youth Killed, Mother Disrobed : बहन से छेड़छाड़ की शिकायत की तो भाई की हत्या, मां को निर्वस्त्र करके पीटा!

Sagar : सागर जिले के बड़ोदिया गांव में एक दलित महिला से उसके बुढ़ापे का सहारा छीन लिया था। बदमाशों ने उसके बेटे को मौत के घाट उतार दिया गया। एक बहन से राखी के ठीक पहले उसका भाई छीन लिया, जो अभी बिलखते हुए इंसाफ की गुहार लगा रही है। दलित युवक को बदमाशों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। जब उसकी मां उसे बचाने पहुंची, तो आरोपियों ने अपनी हैवानियत की सारी हदें पार करके उसे भी निर्वस्त्र करके पीटा। अब इस मुद्दे पर कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है।

बहन मौके पर पहुंची तो उसने पुलिस को फोन करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने लड़की से फोन छीनकर उसे भी मारना चाहा। जैसे-तैसे लड़की अपनी जान बचाने के लिए जंगल की और भागी। लेकिन तब-तक उसकी दुनिया उजड़ चुकी थी। बदमाश उसके भाई को मौत के घाट उतार कर उसकी मां को भी बेइज्जत कर चुके थे।

मृत लड़के की बहन ने पुलिस को बताया कि इन बदमाशों ने उसे छेड़ा था। इसका विरोध करते हुए उसके भाई ने बदमाशों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। वे शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगे। लेकिन, मेरे भाई और मां ने साफ कह दिया था कि शिकायत वापस नहीं होगी और न राजीनामा होगा।

इस पर आरोपी खफा हो गए। उन्होंने हमें धमकी दी कि सबको निपटा देंगे। हालांकि, उनकी धमकी से हम सब खौफ में थे। उन्होंने यह भी कहा था कि तुम पुलिस के पास भी चले जाना, लेकिन हमारा कुछ भी बिगाड़ नहीं पाओगे। लड़की ने बताया कि इस बीच मेरा भाई बाजार में सब्जी लेना गया, तो उसे इन्हीं बदमाशों ने पकड़ लिया और बेरहमी से पीटा। मेरी मां को जैसे ही इस बारे में खबर लगी, तो वो मेरे भाई को बचाने पहुंची। लेकिन, बदमाशों ने मेरी माँ पर रहम नहीं बख्शी। उन्होंने मेरी मां को भी निर्वस्त्र कर पीटा। अब मैं पुलिस से मांग कर करती हूं कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

पुलिस ने कहा कार्रवाई की गई

पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। सागर जिले के एडिशनल एसपी संजीव उइके ने कहा कि बड़ोदिया गांव में कुछ बदमाशों ने एक दलित युवक के साथ मारपीट थी। जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन, बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ नामजद और तीन लोगों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस नृशंस घटना में 13 लोग शामिल थे, जिनमें 8 की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष की तलाश जारी है।

ये हत्यारे हैं बदमाश

इस घटना में शामिल 41 वर्षीय मुख्य आरोपी विक्रम सिंह ठाकुर समेत 36 वर्षीय आजाद ठाकुर, 37 वर्षीय इस्लाम खान, 36 वर्षीय गोलू उर्फ सुशील कुमार सोनी, 28 वर्षीय अनीश खान, 22 वर्षीय गोलू उर्फ फरीम खान, 28 वर्षीय अभिषेक रैकवार और 19 वर्षीय अरबाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, अब इस पूरे मसले को लेकर राजनीति अलग से तेज हो गई है। कांग्रेस बीजेपी में वाकयुद्ध छिड़ गया है। वहीं, परिजनों ने आरोपियों के घरों को बुलडोजर से जमींदोज करने की मांग की।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा को घेरा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मध्यप्रदेश के सागर में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गुंडों ने उसकी मॉं को भी नहीं बख्शा! सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री प्रदेश में लगातार होते दलित और आदिवासी उत्पीड़न एवं अन्याय पर चूं तक नहीं करते। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री केवल कैमरे के सामने वंचितों के पैर धोकर अपना गुनाह छुपाने की कोशिश करते हैं।

कांग्रेस की टीम गांव पहुंची

इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा बनाई गई जांच कमेटी गांव पहुंची थी। टीम ने मृतक युवक के परिजनों से बातचीत की और पूरी घटना की जानकारी ली कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ ने बहुत ही दर्दनाक और गंभीर घटनाक्रम को लेकर तत्काल प्रभाव से कमेटी का गठन किया है।

सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि खुरई ही नहीं पूरा जिला शर्मसार हुआ है। मध्य प्रदेश शर्मसार हुआ है। मुख्यमंत्री और यहां से जो मंत्री हैं, उन्होंने आज तक चुप्प्पी नहीं तोड़ी है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम बेटियों के मामा हैं। आज इस तरह से बेटी की लाज लूटने का काम हो रहा है और मामा चुप हैं। हम लोगों ने इस मामले को संवेदनशीलता से लिया है। यह रिपोर्ट हम लोग कमल नाथ को भेजेंगे।