
जिला अस्पताल के बाहर युवाओं ने बनाई हास्य रील, हुई वायरल
छतरपुर। जिला अस्पताल के गेट पर मेला फिल्म के रूपा-रूपा गाने पर स्थानीय युवाओं द्वारा बनाई गई एक कॉमेडी रील इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
आमतौर पर अस्पताल से जुड़ी शिकायतों और विवादों वाली वीडियो चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस हास्य रील ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है।
बताया गया है कि यह रील मंगलवार को जिला अस्पताल के गेट पर शूट की गई, जहां युवाओं ने रूपा-रूपा गाने पर मजेदार अंदाज में डांस के साथ कॉमेडी का तड़का लगाया। वीडियो में युवाओं का बुंदेली अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को खूब भा रहा है और कमेंट्स में सराहना की बौछार हो रही है।





