Youth Murdered : युवक को चाकू से 2-3 हमलावरों ने गोदा,मौके पर मौत,गांव में आक्रोश 

मृतक पर 8 वर्ष के बच्चे का अपहरण कर उसके साथ अश्लील हरकत करने का केस चल रहा है! 

1442

Youth Murdered : युवक को चाकू से 2-3 हमलावरों ने गोदा,मौके पर मौत,गांव में आक्रोश 

Ratlam : जिले के नामली क्षेत्र के गांव पंचेड में सोमवार शाम 7 बजे आबिद हुसैन मंसूरी नामक युवक की 2-3 हमलावरों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया।हमलावरों ने आबिद की पीठ गले और सिर पर 7-8 वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।मृतक आबिद पर 8 वर्ष के बच्चे का अपहरण कर उसके साथ अश्लील हरकत करने का केस चल रहा हैं।आबिद की हत्या से गांव में तनाव की स्थिति बनने के कारण गांव में 5 थानों का पुलिस बल लगाया गया था।

 

21 वर्षीय आबिद पिता सुल्तान हुसैन मंसूरी जाति पिंजारा निवासी मस्जिद मोहल्ला ग्राम पंचेड थाना नामली जो मजदूरी का काम करता था। सोमवार शाम को घर से एमपी ऑनलाइन की दुकान पर पत्नी के लिए लाडली लक्ष्मी योजना का फार्म भरने जा रहा था।और दुकान से कुछ दुर पहले रतनलाल चौधरी की किराना की दुकान के सामने ही 2-3 हमलावरों ने चाकू से उसके शरीर पर 7-8 वार किए थे और मौके से भाग निकले थे।हमले से आबिद की मौके पर ही मौत हो गई थी।मौके पर पुलिस पहुंची थी और मृतक को मेडिकल कॉलेज पंहुचाया।

IMG 20230919 WA0007

हत्या से ग्राम पंचेड में मुस्लिम समाज में आक्रोश फेल गया और हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी नहीं हुई तो मुस्लिम समाज गांव से पलायन करेगा।और थाने का घेराव भी किया जाएगा।मौके पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा भी पंहुचे थे।

 

*क्या कहते हैं एसपी* 

आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया गया हैं। आरोपियों की तलाश जारी हैं शीध्र गिरफ्त में होंगे।

राहुल कुमार लोढ़ा SP