देश की अर्थव्यवस्था युवा शक्ति ही मजबूत कर रही : राज्यपाल गेहलोत

567

देश की अर्थव्यवस्था युवा शक्ति ही मजबूत कर रही : राज्यपाल गेहलोत

 

Ratlam : देश की अर्थव्यवस्था युवा शक्ति ही मजबूत कर रही हैं।शिक्षा वह अमूल्य धरोहर हैं जो कि हमेशा आपके साथ जीवनसाथी के रूप में रहती हैं।यह उद्गार रविवार को राॅयल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के अंतर्गत राॅयल इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के नए शैक्षणिक भवन का शुभारंभ पर मुख्य अतिथि कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत ने कहीं।समारोह की अध्यक्षता शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने की तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, महापौर प्रहलाद पटेल, म.प्र.कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय चोरड़िया, पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत तथा समाजसेवी सुशील अजमेरा रहें।अतिथियों का स्वागत राॅयल ग्रुप इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया, डायरेक्टर डाॅ.उबेद अफजल एवं चर्चिल गुगालिया ने किया।

IMG 20230925 WA0026

शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ संस्कार एवं सहनशीलता सर्वोच्च गुण है।उन्होनें युवा पीढ़ी को सहिष्णु बनने की प्रेरणा दी।राॅयल ग्रुप के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया ने कहा कि शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को संस्कार का ज्ञान देना भी बेहत जरूरी है,क्योंकि शिक्षा विद्यार्थियों के लिए अमूल्य तोहफा हैं, जिससे उनके जीवन की दशा व दिशा बदलती हैं, लेकिन संस्कार उनके जीवन का सार हैं,जो उनके व्यक्तित्व को विकसित करता हैं,जिससे उनके चरित्र निर्माण होता है,और उनका सम्मान बढ़ता है। उन्होनें अपने उद्बोधन में रतलाम को शिक्षा हब के रूप में विकसित करने के अपने संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम में राॅयल काॅलेज आफ फार्मेसी के प्राचार्य डाॅ.मनीष सोनी,मेनेजमेंट प्राचार्य डाॅ.प्रवीण मंत्री, प्रशासक दिनेश राजपुरोहित,प्रशासनिक अधिकारी प्रफुल्ल उपाध्याय,नर्सिंग काॅलेज प्राचार्य जगदीश डूके, कामर्स प्राचार्य डाॅ.अमित शर्मा,दीपिका कुमावत एवं कपिल केरोल आदि उपस्थित रहें,साथ ही राॅयल काॅलेज के विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

IMG 20230925 WA0027

समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा,उद्योगपति जयंत बोहरा,मंसूर अली पटोदी, महेन्द्र चाणोदिया,अशोक जैन लाला,अनुराग लोखण्डे,फैयाज मंसूरी, प्रेम उपाध्याय,अरूण राव, वसन्त पंड्या,अशोक जैन सैलाना,मुबारिक खान, वहीद शैरानी,नासिर कुरेशी,कमलेश मोदी, मांगीलाल जैन,एडवोकेट के.सी.रायकवार,सुनील जैन,सुनील पारीख, आसिफ काजी,डाॅ.कुसुम चाहर,वीरेन्द्र प्रताप सिंह, कीर्ति जायसवाल,संजय छाजेड़,सुबोध मिश्रा, दिलीप जैन,शीतल सेन, अनुराग जैन,महेन्द्र राठोर, अफजल शाह एवं बिलाल खान आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन एजुकेशन प्राचार्य डाॅ. आर.के.अरोरा ने किया तथा आभार डायरेक्टर डाॅ.उबेद अफजल ने माना।

IMG 20230925 WA0028