सीट विवाद को लेकर चलती ट्रेन से युवक को धक्का दिया, गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

405

सीट विवाद को लेकर चलती ट्रेन से युवक को धक्का दिया, गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में चलती ट्रेन से युवक को फेंकने/धक्का देकर मारने के प्रयास का मामला सामने आया है जहां ट्रेन से गिरे युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। उसका ट्रामा वार्ड में ईलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील के देवरा भापतपुरा का रहने वाला 22 वर्षीय युवक महेन्द्र कोंदर पिता बाबूलाल बीती शाम खजुराहो से कुरूक्षेत्र चलने वाली ट्रेन से मथुरा जा रहा था और ट्रेन की जनरल बोगी में उसका सीट और बैठने को लेकर 2 लोगों से विवाद हो गया। ट्रेन जब छतरपुर के करीब पहुंची और युवक टॉयलेट के लिए टायलेट के पास पहुंचा तो टॉयलेट और गेट के पास खड़े उन्ही (जिन्होंने विवाद किया था) लोगों ने उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया।

●पटरी किनारे पड़ा था युवक..

घायल युवक और उसके पिता की मानें तो वह लोगों को आउट पर ट्रेन की पटरी के किनारे पड़ा मिला, स्थानीय लोगों की सूचना पर एंबुलेंस के माध्यम से उसे जिला अस्पताल लाया गया जहाँ वह ट्राम वार्ड में भर्ती है। ट्रेन से गिरने पर उसके सिर, हाथ, पैर और कमर में गंभीर चोटें हैं। उसके बताने पर अस्पताल में उसके परिजनों को कॉल कर बुलाया है।

●पुलिस जांच में जुटी..

वहीं अब घटना और मामले की जानकारी लगाने पर संबंधित थाना पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।