खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
खरगोन – खरगोन में देर रात सुअर पकडने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक युवक को गोली लगने से गंभीर घायल हो गया। प्रारम्भिक उपचार के बाद गंभीर घायल 25 वर्षीय राजू गायकवाड को जिला अस्पताल से इन्दौर रैफर कर दिया गया। पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष की बात सामने आ रही है। सूचना मिलते ही प्रभारी पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार, एएसपी नीरज चौरसिया, सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये। बताया जा रहा है घायल युवक और उनके साथी का आरोपी युवको से औरंगपुरा में विवाद हुआ। इस दौरान पथराव और जमकर हथापाई के बीच आरोपी ने कट्टे से राजू पर फायर कर दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश और मामले की विवेचना में जुट गई है। प्रभारी एसपी जितेन्द्र सिंह पंवार ने बताया की औरंगपुरा की घटना है पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी और घायल युवक का विवाद हुआ। राजू गायकवाड को कट्टे से गोली मारी गई है। पुलिस आरोपीयो की तलाश कर रही है। जल्द आरोपीयो को पकडा जायेगा। इधर जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डाॅ विनय वास्कले का कहना है की गोली पेट में लगी है। गंभीर हालत में प्रारम्भिक उपचार के बाद इन्दौर रेफर कर दिया है। फिलहाल हालात स्थिर है।