Youth Should Take Risk : जीवन में युवाओं को रिस्क जरूर लेना चाहिए, सिंधिया की सलाह! 

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के सभागार में युवा संवाद!

501

Indore : आज के युवाओं को जीवन में रिस्क जरूर लेना चाहिए, क्योंकि रिस्क लेने से ही सफलता के द्वार खुलते हैं। यदि ऐसे में आप जीतेंगे तो नेतृत्व करेंगे और यदि आप हार गए तो दूसरों का मार्गदर्शन करेंगे। आपके शब्द महत्वपूर्ण नहीं, बल्कि आपकी सोच महत्वपूर्ण है।

यही सोच आपको आगे लेकर जाएगी, लेकिन आपको जीवन भर एक ही विचार और एक ही सोच पर आगे बढना चाहिए ताकि लक्ष्य में किसी प्रकार का भटकाव न हो।

ये बातें केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही। वे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित जी-20 में भारत की अध्यक्षता के संदर्भ में युवाओं से संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने स्वामी विवेकानंद जयंती पर उनका स्मरण करते हुए उनके जीवन के चार सूत्र भी साझा किए। उन्होंने जी-20 में भारत की अध्यक्षता पर कहा कि आज पूरी दुनिया हमारे देश की और आशा और अपेक्षा की दृष्टि से देख रही है।

WhatsApp Image 2023 01 13 at 5.03.05 PM 1

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने की। उन्होंने भी स्वामी विवेकानंद जयंती के संदर्भ में युवाओं के नेतृत्व को भारत के विकास के लिए अहम बताया।

विशिष्ट अतिथि जलसंसाधन मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी एवं विधायक आकाश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे। स्वागत भाषण कुलपति प्रो रेणु जैन ने दिया।

मंच पर कुलसचिव अजय वर्मा, प्रभुराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मध्यप्रदेश एवं मुकेश चौधरी मौजूद थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक, अतिथि, विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।