Youth Stabbed to Death : जेल से छूटकर आए युवक की हत्या से सनसनी, मृतक पर दर्ज थे कई आपराधिक मामले!

1355

Youth Stabbed to Death : जेल से छूटकर आए युवक की हत्या से सनसनी, मृतक पर दर्ज थे कई आपराधिक मामले!

Ratlam : शहर की डाट की पुलिया क्षेत्र में गुरुवार रात 11 बजे 1 युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने युवक को रोककर गर्दन और पेट पर कई वार किए थे अचानक हुए हमले से जान बचाने युवक दुकानों की तरफ दौड़ा, लेकिन कुछ दुर जाकर गिर पड़ा और हमलावर मौके से भाग निकले थे। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और घायल को जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। रात 12-30 बजे शव को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

WhatsApp Image 2025 03 28 at 09.36.59 1

‌‌ मृतक का नाम रईस खान 30 था पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज किया है। घटना के बाद देर रात एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र गौतम मुनेन्द्र, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी घटना स्थल पर पहुंचे थे। पुलिस मामले में जांच कर रही हैं।

कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटा था रईस, दर्ज थे कई आपराधिक मामले!

3 से 4 माह पूर्व रईस पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ था और कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटा था। आशंका जताई जा रही हैं कि रंजिश के चलते रईस की हत्या की गई हो। मृतक शिव नगर का रहने वाला है। मृतक की दो बेटियां और एक बेटा है। जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस रमजान के मद्देनजर इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रही है।

WhatsApp Image 2025 03 28 at 09.37.00

अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक रईस खान पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह हाल ही में हत्या के प्रयास मामले में जमानत पर बाहर आया हुआ था। जिसका 3 महीने पहले शिव नगर में शराब बेचने को लेकर नाना नाम के युवक से विवाद हुआ था। इस विवाद में औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने नाना और उसके साथी अर्जुन और गोलू के विरुद्ध मार-पीट का केस दर्ज किया था जबकि रईस, साहिल और अकरम पर प्राणघातक हमले का मामला दर्ज किया था। आशंका जताई जा रही हैं कि इस हत्या के तार उसी मामले से जुड़े हैं!

क्या कहते हैं अधिकारी

हत्यारों के सुराग मिले हैं पुलिस तफ्तीश में जुटी हैं आरोपी शीध्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे!
राकेश खाखा
एएसपी रतलाम!