Youths Caught Carrying Crores of Rs: 2 युवक 2.57 करोड़ रुपए ले जाते हुए पकड़ाए

784
Youths Caught Carrying Crores of Rs

Youths Caught Carrying Crores of Rs: 2 युवक 2.57 करोड़ रुपए ले जाते हुए पकड़ाए

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश में कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना अंतर्गत पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है ।जानकारी के मुताबिक दोनों युवक कार से मंडला से रायपुर जा रहे थे।

Also Read: Bhopal Drug Case: भोपाल ड्रग मामले में एक और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, सघन पूछताछ जारी

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस नाकाबंदी की और दोनो युवकों को पकड़ा है। युवकों के पास 2 करोड़ 57 लाख रुपए पाए गए है। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि आखिर ये युवक कहां से ये पैसे लाए, किसके हैं और रायपुर किसके पास जा रहे थे आदि।

Also Read: CM डॉ. यादव ने कन्या पूजन और कन्या भोज की सनातन परंपरा का किया पालन, CM निवास में कन्याओं के पांव पखारे