YouTube Channel Block : सरकार के खिलाफ भ्रम फैलाने वाले 16 यूट्यूब चैनलों पर रोक

रोक वाले चैनलों में 6 चैनल पाकिस्तान से संचालित!

1169

New Delhi : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने झूठी खबरें फैलाने और दुष्प्रचार करने वाले 16 यूट्यूब चैनलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

इन चैनलों में 6 पाकिस्तान से संचालित हो रहे थे।

सरकार ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित भ्रामक सूचनाएं फैलाने के मामले में एक फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) और 16 यूट्यूब चैनलों (Youtube Account) पर सोमवार को रोक लगा दी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जिन यूट्यूब चैनलों और फेसबुक खाते पर रोक लगाई गई है उनकी कुल दर्शक संख्या 68 करोड़ से ज्यादा थी।

ये चैनल और अकाउंट ‘भारत में सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने और सांप्रदायिक सौहार्द में खटास पैदा करने तथा भय का माहौल बनाने के लिए गलत, असत्यापित जानकारी फैला रहे थे।

जानकारी में कहा गया कि इनमें से किसी भी डिजिटल समाचार प्रकाशक ने मंत्रालय को सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के नियम 18 के तहत आवश्यक जानकारी नहीं दी थी।

इससे पहले 5 अप्रैल को भारत सरकार ने 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया था, जिसमें पाकिस्तान से चलाए जाने वाले 4 चैनल शामिल थे। अब ये नई कार्रवाई की गई।