तेलंगाना में चुनाव नहीं लड़ेगी YSRTP, शर्मिला ने कांग्रेस का समर्थन देने का किया ऐलान

564

तेलंगाना में चुनाव नहीं लड़ेगी YSRTP, शर्मिला ने कांग्रेस का समर्थन देने का किया ऐलान

तेलंगाना विधासनसभा चुनाव 2023 में वाईएसआरटीपी ने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही वाईएसआरटीपी पार्टी की मु‍खिया वाईएस शर्मिला ने ऐलान किया कि तेलंगाना चुनाव में बिना किसी शर्त के उनके पार्टी कांग्रेस पार्टी को समर्थन करेगी।

वाईएसआरटीपी अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने शुक्रवार को चुनाव ना लड़ने और बिना शर्त कांग्रेस का समर्थन करने की बात कहीं। हालांकि 12 अक्‍टूबर को वाईएसआरटीपी ने घोषणा की थी कि वह तेलंगाना विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उसी समय ये भी अटकलें लगाई जा रही थी कि शर्मिला की मां विजयम्मा भी सिकंदराबाद सीट से चुनाव लड़ेंगी।

पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे बनी प्रदेश कांग्रेस की महामंत्री 

गौरतलब है कि तेलंगाना विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से बहुत दिन पहले शर्मिला ने दिल्‍ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की थी, जिसके बाद अपने राजनीतिक दल का कांग्रेस में विलय होने का दावा किया था लेकिन कांग्रेस आलाकमान से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

edf1717a626c9931e851c2aebe3ba358faf2cf293ea920d3de4a7f2a9f1af902

शर्मिला ने कांग्रेस के साथ विलय पर बातचीत की कोशिश के बाद निराश होकर अक्‍टूबर महीने में तेलंगाना से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इसके साथ ही उनकी पार्टी ने घोषणा की कि उनकी अध्यक्ष वाईएस शर्मिला खम्मम के पलेयर से चुनाव लड़ेंगी।

39 Rebels Expelled : कांग्रेस ने 39 बागियों को पार्टी से निष्कासित किया! 

बता दें दो दिन पहले तेलंगाना तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव लड़ने से इनका कर दिया था, जिसके विरोध में तेलंगाना टीडीपी अध्यक्ष कसानी ज्ञानेश्वर ने पार्टी छोड़ दी और सत्तारूढ़ बीआरएस में शामिल हो गए।

बता दें शर्मिला ने 2019 के राज्य विधानसभा और संसदीय चुनावों के दौरान और उसके बाद आंध्र प्रदेश में अपने भाई के साथ अनबन के बाद 2021 में YSRTP का गठन किया था।