Yuva Diwas : CM स्वामी विवेकानंद जयंती ‘युवा दिवस’ में पहुंचे! 

मुख्यमंत्री ने इंदौर में 'सूर्य नमस्कार' कार्यक्रम में भाग लिया! 

381

Yuva Diwas : CM स्वामी विवेकानंद जयंती ‘युवा दिवस’ में पहुंचे! 

Indore : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वामी विवेकानंद जयंती ‘युवा दिवस’ के अवसर पर इंदौर में आयोजित सामूहिक सूर्य-नमस्कार कार्यक्रम भाग लिया। युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहला सुख निरोगी काया, शरीर में ताकत होगी, तब बड़ा काम कर सकोगे, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें रोज योग करना चाहिए।

IMG 20230112 WA0034

मुख्यमंत्री ने आगे कहा की तुम सोचोगे तुम कमजोर हो, तो तुम कमजोर बन जाओगे, तुम सोचोगे तुम मजबूत हो तो तुम मजबूत बन जाआगे। दुनिया में बड़े काम हाथों की लकीरों से नहीं होते माथे के पसीने से होते हैं। मेरे बेटा-बेटियों आप में से हर एक कुछ बड़ा करने का ठाने। इंदौर ने सोचा और कर दिया। इंदौर ने ठाना कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर होगा, जैसा शहर ने किया वैसा व्यक्ति ठाने तो कर सकता है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा की स्वामी जी प्रणाम करते हुए यही प्रार्थना करता हूं, तुम आगे बढ़ने का संकल्प करो। उठो, जागो और जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए तब रूको मत, मैं भी नहीं रुकने वाला, तुम भी मत रुको, मेरा लक्ष्य है मध्यप्रदेश को दुनिया के सबसे अच्छे राज्यों में से एक राज्य बनाना।