Hansi (Haryana) : हाईकोर्ट के आदेश पर सोमवार को अभिनेत्री युविका चौधरी ने हांसी थाने में सरेंडर कर दिया। इस दौरान उनके साथ 10 बाउंसर और उनके पति प्रिंस नरूला भी थे। थाने में युविका को गिरफ्तार किया गया और उनसे पूछताछ भी की गई। बाद में बेल बॉन्ड (Bail Bond) भरवाकर उन्हें जमानत दे दी गई। युविका चौधरी ने 25 मई को अपने ब्लॉग में एक वीडियो अपलोड किया था, जो उन्हें काफी महंगा पड़ा। उस वीडियो में उन्होंने अनुसूचित जाति (SC) के खिलाफ कुछ गलत टिप्पणी की थी। इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज़ करवाया गया। 9
इस केस को रद्द करवाने के लिए युविका चौधरी ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने स्पेशल कोर्ट में अग्रिम जमानत (Anticipatory bail) के लिए आवेदन किया। लेकिन, इस आवेदन को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया था। बाद में जाकर हाईकोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत (Anticipatory bail) दी और उन्हें पुलिस की जांच में शामिल होने का आदेश दिया। हाईकोर्ट (High Court) का आदेश मानते हुए युविका चौधरी ने हरियाणा के हांसी पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर डीएसपी (DSP) ऑफिस ले जाया गया और वहां पर उनसे करीब तीन घंटे लंबी पूछताछ चली। इसके बाद में बेल बॉन्ड भरवाकर उन्हें रिहा कर दिया गया।
युविका चौधरी ने सरेंडर किया, उस वक्त उनके साथ उनके पति प्रिंस नरूला और करीब 10 बाउंसर साथ थे। हांसी के डीसीपी विनोद शंकर (DCP Vinod Shankar) ने मीडिया को बताया कि युविका को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने पूरा सहयोग दिया। युविका ने हमसे कहा कि अगर हमें दोबारा पूछताछ करने की जरूरत पड़ी तो वह फिर आ सकती हैं।
रजत कल्सन ने दलित जनजातियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए बीते दिन पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह पर भी मामला दर्ज करवाया था। केवल इतना ही नहीं रजत कल्सन ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया था। इन सब पर रजत ने दलित जनजातियों का अपमान करने का आरोप लगाया था।
Home खबरों की खबर