Zaheer Qureshi Memorial Lecture Series : जहीर कुरेशी स्मृति व्याख्यानमाला में प्रो नंदलाल पाठक व यश मालवीय के व्याख्यान!

745

Zaheer Qureshi Memorial Lecture Series : जहीर कुरेशी स्मृति व्याख्यानमाला में प्रो नंदलाल पाठक व यश मालवीय के व्याख्यान!

Mumbai : प्रख्यात गजलकार व नवगीतकार जहीर कुरैशी की स्मृति में पिछले दो साल से आयोजित स्मृति व्याख्यानमाला में इस बार ‘हिंदी गजल : कल ,आज और कल’ विषय पर प्रो नंदलाल पाठक की अध्यक्षता व ओबैद आजम आजमी के मुख्य आतिथ्य में डॉ हूबनाथ पांडेय व राकेश शर्मा अपने विचार रखेंगे।

प्रख्यात नवगीतकार यश मालवीय ‘जहीर कुरेशी और नवगीत’ पर अपनी बात रखेंगे। 17 अप्रैल को शाम 4 से 7 बजे नजमा हेपतुल्ला हॉल सांताक्रुज में ‘कथा’ व ‘दीनदयाल मुरारका फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अभिनेत्री विनीता यादव व अभिनेता दिनेश शाकुल भी जहीर कुरेशी की रचनाओं का पाठ करेंगे। कार्यक्रम का संचालन अभिनेता और कवि रवि यादव करेंगे।