जम्पा ने 4 विकेट लिए; वॉर्नर-मार्श के शतक,वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन से हराया

518

जम्पा ने 4 विकेट लिए; वॉर्नर-मार्श के शतक,वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन से हराया

बंगलूरू: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में दूसरी जीत हासिल की । टीम ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया। टीम को पहली जीत श्रीलंका के खिलाफ मिली थी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान 45.3 ओवर में 305 रन पर ही ऑलआउट हो गया।

ऑस्ट्रेलिया से ओपनर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने शतक लगाए, दोनों ने 259 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की। एडम जम्पा और मार्कस स्टोयनिस ने मिडिल ओवर्स में विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताया। जम्पा को 4 और स्टोयनिस को 2 विकेट मिले।

 

 

 

 

 

पाकिस्तान की शानदार शुरुआत

 

368 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की । इमाम उल हक और अब्दुल्लाह शफीक तेज गति से रन बना रहे हैं। दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की । चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 28/0 था।

पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौटी

269 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा । इफ्तिखार अहमद 20 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए । एडम जैम्पा ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। 40 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 272/5 था ।

 

पाकिस्तान के नौ विकेट गिरे

301 रन पर पाकिस्तान ने नौ विकेट गंवा दिए। हसन अली आठ गेंद में आठ रन बनाकर आउट हुए । मिशेल स्टार्क ने उन्हें जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया।

पाकिस्तान के आठ विकेट गिरे

287 रन पर पाकिस्तान ने आठ विकेट गंवा दिए । मोहम्मद नवाज 16 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए । एडम जैम्पा ने उन्हें इंग्लिस के हाथों स्टंप आउट कराया।

 

पाकिस्तान के सात विकेट गिरे

277 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के सात विकेट गिर चुके थे । जोश हेजलवुड ने ओसाम मिर को मिशेल स्टार्क के हाथों कैच कराया। मिर अपना खाता तक नहीं खोल पाए।

पाकिस्तान के छह विकेट गिरे

274 रन के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपने छह विकेट गंवा दिए । मोहम्मद रिजवान 40 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए । एडम जैम्पा ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। ओसामा मिर और मोहम्मद नवाज क्रीज पर थे ।

 

 

पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा

175 रन के स्कोर पर पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवा दिए । एडम जैम्पा ने बाबर आजम को पैट कमिंस के हाथों कैच कराया। बाबर ने 14 गेंद में 18 रन बनाए। 27 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 179/3 था ।

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा

154 रन पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा । मार्कस स्टोइनिस ने ही ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलाई । उन्होंने इमाम उल हक को 70 रन पर मिशेल स्टार्क के हाथों कैच कराया।पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 150 रन के पार जा चुका था ।

पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा

134 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा । अब्दुल्लाह शफीक 64 रन बनाकर आउट हुए । मार्कस स्टोइनिस ने उन्हें ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया।

 

 

 

पाकिस्तान का स्कोर 200 रन के पार

तीन विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान का स्कोर 200 रन के पार पंहुचा। मोहम्मद रिजवान के साथ सउद शकील क्रीज पर थे। 34 ओवर के बाद स्कोर पाकिस्तान का स्कोर 231/3 था ।

 

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 368 रन का लक्ष्य दिया। उसने 50 ओवर में नौ विकेट पर 367 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए उसके दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने शतक लगाए। डेविड वॉर्नर ने 163 और मिचेल मार्श ने 121 रन की पारी खेली। इनदोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 25 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। मार्कस स्टोइनिस ने 21 रन बनाए। जोश इंगलिश ने 13 रन का योगदान दिया। मार्नश लाबुशेन आठ और स्टीव स्मिथ सात रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने छह और मिचेल स्टार्क ने दो रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड खाता नहीं खोल पाए। एडन जम्पा ने नाबाद एक रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। हारिस रऊफ को तीन सफलता मिली। उसामा मीर ने एक विकेट अपने नाम किया।।

वॉर्नर और मार्श ने की 171 रन की साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की । ऑस्ट्रेलिया ने 24 ओवर में बिना किसी नुकसान के 171 रन बना बनाये ।

 

 

 

 

 

 

संक्षिप्त स्कोर:

ऑस्ट्रेलिया: 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 (डेविड वार्नर 163, मिशेल मार्श 121, मार्कस स्टोइनिस 21; शाहीन शाह अफरीदी 5/54, हारिस रऊफ 3/83)।

पाकिस्तान: 45.3 ओवर में 305 (अब्दुल्ला शफीक 64, इमाम-उल-हक 70, मोहम्मद रिजवान 46, सऊद शकील 30; एडम ज़म्पा 4/53, मार्कस स्टोइनिस 2/40, पैट कमिंस 2/62)।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Top of Form