
Zarine Khan:संजय खान की पत्नी, जायद खान और सुजैन खान की मां जरीन का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से हुआ !
Zarine Khan:शुक्रवार को सुजैन खान और एक्टर जायद खान की मां जरीन खान का निधन हो गया। फिल्मफेमर-एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान बढ़ती उम्र की समस्याओं से ग्रस्त थीं। उनके चले जाने से इंडस्ट्री को गहरा दुख पहुंचा है। संजय खान की पत्नी, जायद खान और सुजैन खान की मां जरीन का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से हुआ !
बॉलीवुड के नामचीन एक्टर संजय खान की पत्नी, जायद खान और सुजैन खान की मां जरीन कतरक अब नहीं रहीं। बीती रात एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित के निधन के बाद आज शुक्रवार को इस दुखद खबर ने एक बार फिर सबको गहरा धक्का दिया है। अब शुक्रवार शाम जरीन खान का अंतिम संस्कार किया गया, जो हिन्दू रीति-रिवाज से किया गया है। वहीं जायद खान के गले में जनेऊ दिखा और वो आखिरी समय के रीति-रिवाज को फॉलो करते दिख रहे हैं।
जायद खान और सुजैन खान की मां जरीन कतरक खान का निधन आज शुक्रवार को हुआ। वो 81 साल की थीं। बताया जा रहा है कि जरीन पिछले काफी समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से लड़ रही थीं। उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर ही आखिरी सांस ली। वहीं अब उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां पहुंचीं और सबने उन्हें नम आंखों से आखिरी विदाई दी है।
बताया जाता है कि संजय खान की पत्नी का संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया है। जायद खान एक वीडियो में अंतिम संस्कार के रिचुअल्स के लिए जाते दिख रहे हैं, जिसमें उनके गले में जनेऊ भी नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर दिखे इस वीडियो पर तमाम लोगों ने पूछा है कि क्या ये संस्कार हिंदू रीति से हो रहा है?

संजय खान की पहचान उन सितारों में होती थी जो अपनी हैंडसम लुक्स से किसी को भी दीवाना बना सकते थे। ‘दोस्ती’ फिल्म से करियर शुरू करने वाले संजय खान ने ‘दस लाख’, ‘एक फूल दो माली’, ‘नागिन’, ‘उपासना’ और ‘अब्दुल्ला’ जैसी कई हिट फिल्में दीं। कहा जाता है कि संजय की मुलाकात जरीन कतरक से तब हुई जब वो सिर्फ 14 साल की थीं। मुलाकात संजय की मां बीबी फातिमा बेगम खान के जरिए हुई थी। वर्षों बाद जब दोनों की दोस्ती प्यार में बदली तो 1966 में उन्होंने शादी कर ली। 
साल 1980 में फिल्म ‘अब्दुल्ला’ की शूटिंग के दौरान संजय खान का नाम अभिनेत्री जीनत अमान से जुड़ गया। उस समय जरीन गर्भवती थीं और अपने बेटे जायद खान को जन्म देने वाली थीं। जब इस रिश्ते की खबर जरीन तक पहुंची तो उन्होंने संजय को अल्टीमेटम दिया। हालांकि बाद में खुद संजय ने एक इंटरव्यू में स्वीकारा था कि यह हो सकता था। जरीन ने भी उसी शो में कहा था- ‘मैं अपने पति को जानती थी। शायद वो थोड़े बहक गए होंगे, लेकिन एक एक्टर की पत्नी होने के नाते मुझे धैर्य और हिम्मत रखनी थी। मुझे विश्वास था कि वो वापस मेरे पास लौटेंगे।’

आग के हादसे में साबित हुईं सच्ची साथी
जरीन और संजय की जिंदगी में अगला बड़ा मोड़ आया साल 1990 में, जब ‘द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ के सेट पर आग लग गई। पूरी यूनिट में अफरा-तफरी मच गई और संजय 65% तक झुलस गए। उन्हें 73 सर्जरीज और 13 महीने अस्पताल में रहना पड़ा। उस कठिन दौर में जरीन ने हर कदम पर उनका साथ दिया। उन्होंने पति को टूटने नहीं दिया और हर दिन उनके जीवन के लिए दुआ की। जरीन ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उस हादसे के बाद उन्होंने महसूस किया कि असली ताकत औरत के भीतर ही होती है।
बता दें कि अपनी पूर्व सास के अंतिम संस्कार पर ऋतिक रोशन भी पहुंचे। इसके अलावा उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जया बच्चन, काजोल, बॉबी देओल, अली गोनी, रोनित रॉय, पूनम ढिल्लों और सोनल चौहान भी पहुंचीं।





