zeenat Aman: क्यों नहीं चलतीं ज्यादातर स्टार्स की शादियां? जीनत अमान ने बताया आम आदमी से कैसे अलग होती है जिंदगी

523

क्यों नहीं चलतीं ज्यादातर स्टार्स की शादियां? जीनत अमान ने बताया आम आदमी से कैसे अलग होती है जिंदगी

फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर शादियां क्यों नहीं चलती हैं? दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान ने एक इंटरव्यू के दौरान इस सवाल का जवाब दिया। अपनी खुद की पर्सनल लाइफ में काफी ज्यादा वॉयलेंस और तनावपूर्ण माहौल झेल चुकीं जीनत अमान ने कहा कि हर एक का सफर अलग होता है, और शादी ना करना बेहतर है एक शादी में रहकर लगातार परेशान होते रहने से।

images 3

क्यों नहीं चलती हैं ज्यादातर स्टार्स की शादियां?
जीनत अमान ने ABP Ideas of India 2023 Summit में कहा, “कहते हैं कि शादियां ऊपर आसमानों में बनती हैं। अगर चलनी होगी तो जरूर चलेगी। क्योंकि कोई चीज हमारे नसीब में नहीं थी, इसलिए वह नहीं हुई। मुझे लगता है कि मैं बहुत खुश हूं।” स्टार्स की शादी में होने वाले कॉम्पलिकेशन्स के बारे में बात करते हुए जीनत अमान ने इसके पीछे की वजह पर भी बात की।

Karishma Kapoor Married Life Was Very Painful Sanjay Kapoor Forced Her To Sleep With His Friends | इतनी दर्दनाक थी करिश्मा कपूर की शादीशुदा जिंदगी, एक्स हसबैंड ने हनीमून की रात लग

शादी चलाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं स्टार्स
जीनत अमान ने कहा, “एक चीज जो लोग नहीं समझते हैं वो ये है कि जब आर्टिस्ट शादी करते हैं, तो वो अपनी शादियों को चलाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। मुझे लगता है कि जो लोग लाइमलाइट में नहीं हैं, वो इतना नहीं करते, क्योंकि वो शादी करते हैं क्यों वो शादी करना चाहते हैं। मैं कुछ लड़कियों को जानती हूं, वो ऐसी चीजें करती हैं जो आम इंसान कभी नहीं करेगा।”

Raakhee And Gulzar Love Story: One Condition And A Fateful Night Which Broke Their Marriage

शादी करके परेशान रहने से अच्छा है कि…
‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘डॉन’ और ‘धर्म वीर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस जीनत अमान की शादी मजहर खान से हुई थी और एक बार सिमी ग्रेवाल के चैट शो में उन्होंने कहा था कि वह एक अनहैप्पी मैरिड लाइफ में रही हैं। जीनत आज भी यही मानती हैं कि शादी करके परेशान रहने से अच्छा है कि इंसान जीवन भर सिंगल रहे।