Zero Tolerance: सरकार का करप्शन पर जीरो टॉलरेंस,जयदीप प्रसाद ने DG लोकायुक्त की कमान के बाद दबोच लिए 40 भ्रष्टाचारी!

354
Jaideep Prasad ips

Zero Tolerance: सरकार का करप्शन पर जीरो टॉलरेंस,जयदीप प्रसाद ने DG लोकायुक्त की कमान के बाद दबोच लिए 40 भ्रष्टाचारी!

 

भोपाल:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की मंशा पर DG लोकायुक्त जयदीप प्रसाद एकदम खरे साबित हो रहे हैं। सरकार का करप्शन पर जीरो टॉलरेंस के मिशन पर लोकायुक्त पुलिस पिछले डेढ़ महीने से तेजी से काम कर रही है।

नए DG के यहां पर आने के बाद औसतन हर दिन भ्रष्ट अफसर और कर्मचारी पकड़ा रहे हैं। इस दौरान लोकायुक्त पुलिस ने पांच लाख रुपए तक की रिश्वत लेने वाले को दबोचने में सफलता पाई, जबकि एक लाख से साढ़े 3 लाख रुपए की रिश्वत लेने वाले भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों को लोकायुक्त पुलिस ने दबोचा। कल ही लोकायुक्त पुलिस ने आबकारी विभाग के दो भ्रष्ट अफसर को साढ़े 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

जयदीप प्रसाद ने 25 सितंबर को डीजी लोकायुक्त का पदभार लिया था। उसके बाद से लोकायुक्त पुलिस एक दम से सक्रिय हो गई। जयदीप प्रसाद के यहां पर पहुंचते ही लोकायुक्त पुलिस ने पहला ट्रेप उसी दिन किया। इसके बाद से लेकर अभी तक 40 ट्रेप के केस लोकायुक्त पुलिस ने दर्ज किए। जिसमें 15 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने वाले केसों की संख्या 20 है।

भोपाल में पकड़ा दो लाख का रिश्वतखोर

तीस सितंबर को लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल में सहकारी संस्थाएं के संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त पंजीयक विनोद कुमार सिंह को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। इसके बाद एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने अलीराजपुर के एक प्राचार्य अभिषेक पांडे को तीस हजार की रिश्वत लेते हुए दबोचा। इसी तरह जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने छिंदवाड़ा में पटवारी राधेश्याम चौरिया को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

*पांच लाख का रिश्वतखोर भी दबोचा* 

23 अक्टूबर को इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने पांच लाख की रिश्वत लेने वाले एक सरकार अफसर को पकड़ने में सफलता पाई। ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा था। वहीं 18 अक्टूबर को लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने इंदौर की जिला परियोजना समन्वयक शीला मरावी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। कल सिवनी में भी आबकारी विभाग के दो अधिकारियों को भी साढे तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

कहा जा सकता है कि जयदीप प्रसाद के आने के बाद लोकायुक्त पुलिस के कार्यों में तेजी आई है और अब भ्रष्ट अफसर की नकेल कसने में देर नहीं लगती है।