Zone Commissioner’s Transfer: रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव से पहले जोन कमिश्नरों के तबादले

498
SPS Officers Transfer
SPS Transfer

Zone Commissioner’s Transfer: रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव से पहले जोन कमिश्नरों के तबादले

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर: राजधानी में आगामी नगरीय निकाय चुनाव से पहले जोन कमिश्नरों के तबादला आदेश जारी हुए है.
रायपुर नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा द्वारा जारीआदेश के मुताबिक, राजधानी के जोन क्रमांक 3, 4, 7 और 8 में पदस्थ कमिश्नरों को दूसरे जोन में पदस्थापना की गई है. इसके आलावा एक उपयुक्त को जोन 8 में बतौर जोन कमिश्नर पदस्थापना दी गई है.

WhatsApp Image 2024 07 23 at 1.20.22 PM 1

आदेश के मुताबिक, जोन 7 आयुक्त जसदेव बाबरा को जोन 3, जोन 8 के आयुक्त अरुण ध्रुव को जोन 4, जोन 3 की आयुक्त प्रीति सिंह को जोन 7, जोन 4 के कमिश्नर राकेश शर्मा को जोन 10 में नवीन पदस्थापना दी गई है. वहीं मुख्यालय में पदस्थ ए के हालदार को उप आयुक्त पद से हटाकर जोन आयुक्त के पद में जोन क्रमांक 8 में पदस्थ किया गया है. इसके अलावा निर्वाचन एवं जनगणना का प्रभार कृष्णा खटीक उपायुक्त और जन्म-मृत्यू, विवाह पंजीयन का प्रभार स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणिग्रहण को सौपा गया है.