Zydus Cadila के 1 करोड़ वैक्सीन के ऑर्डर दिए गए

बारह साल से ऊपर के बच्चों को ये वैक्सीन दिया जाएगा

890

New Delhi : बहुत जल्द देश के 12 साल से ऊपर के बच्चों को भी कोरोना वायरस की वैक्सीन (Vaccine) लगाई जाएगी। अहमदाबाद की कंपनी जाइडस कैडिला (Zydus Cadila) की तीन खुराक वाले टीके ‘जाइकोव-डी’ (Jaikov-D) के एक करोड़ टीकों की खरीद का केंद्र सरकार ने आर्डर दिया हैं। (Jaikov-D) वैक्सीन राष्ट्रीय कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान में इसी महीने शामिल किया जाएगा।

केंद्र सरकार ने जाइडस कैडिला के वैक्सीन (Jaikov-D) के एक करोड़ खुराक के लिए ऑर्डर दिया है। इसकी कीमत लगभग 358 रुपए होगी। इसमें 93 रुपए की लागत वाला जेट एप्लीकेटर (Jet Applicator) भी शामिल है। Jet Applicator की मदद से ही इस वैक्सीन की डोज दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वदेशी रूप से विकसित दुनिया के पहले डीएनए-आधारित (DNA-Based) कोविड जैब की शुरुआत के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू करने की मंजूरी दे दी है। टीकाकरण अभियान के तहत शुरू में वयस्कों को ये टीका दिया जाएगा।

जाइडस कैडिला की तीन खुराक वाले टीके (Jaikov-D) भारत के दवा नियामक द्वारा 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए स्वीकृत पहला टीका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में विकसित दुनिया के पहले DNA-Based कोविड-19 वैक्सीन को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए शुरुआती कदमों को हरी झंडी दिखा दी है।