ओंकारेश्वर, उज्जैन से काशी को जोड़ने इंदौर से बनारस के लिए हवाई सेवा हो शुरू

941
OLYMPUS DIGITAL CAMERA
भोपाल: इंदौर से काशी विश्वनाथ (बनारस) के लिए सीधे ट्रेन शुरू होने के बाद अब इंदौर से बनारस के लिए हवाई सेवा शुरू करने की डिमांड की जाने लगी है। इसके पीछे तर्क है कि इंदौर उज्जैन और खंडवा के बीच है। उज्जैन में विराजे बाबा महाकाल व खंडवा के ओंकारेश्वर में विराजे ओंकार महादेव ज्योतिर्लिंग के मध्य इंदौर एयरपोर्ट है। ऐसे में यहां से हवाई सेवा शुरू होने का फायदा महादेव के श्रद्धालुओं को मिलेगा।
इंदौर से विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने इसे देखते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। विजयवर्गीय ने कहा है कि काशी विश्वनाथ कारिडोर का नए तरीके से विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देखरेख में हुआ है। इंदौर और आस-पास के जिलों के लोग काशी बाबा के दर्शन और कारिडोर देखने जाने को आतुर हैं। ऐसे में नई विमान सेवा शुरू होने से यहां के लोगों को सीधे बनारस पहुंचने का मौका मिलेगा। इससे समय और धन दोनों की ही बचत होगी। विजयवर्गीय ने कहा कि इसके अलावा बनारस मेडिकल हब भी है। ऐसे में यहां से बनारस में मेडिकल सर्विस लेने जाने वाले लोगों को भी आसानी होगी। इसे देखते हुए यहां से नई उड़ान शुरू कर इंदौर और आस-पास के लोगों को सुविधा दी जानी चाहिए।