

राजकुमारी होने के बावजूद एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की आसान नहीं रही लाइफ

अदिति राव, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ (Padmavat) में काम कर चुकी है। एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इस साल अपना 36 वां जन्दिन मना रही हैं। एक राजकुमारी होने के बावजूद उन्होंने इस छोटी सी उम्र में अफेयर फिर शादी फिर तलाक तक का रास्ता तय कर लिया है। इसके बाद भी उनका नाम एक बड़े स्टार के साथ जुड़ चुका है। देखें अदिति राव हैदरी के संघर्ष की कहानी…
राजघराने में पैदा हुईं अदिति की निजी जिंदगी आसान नहीं रही । हालांकि कम लोग ये बात जानते हैं कि अदिति ने 21 साल की उम्र में अपना जीवनसाथी चुन लिया था । वहीं शादी के कुल जमा 4 साल बाद ही उनका तलाक हो गया था। उस समय उनकी उम्र महज़ 25 साल की थी।
सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मीडिया को दी गई थी कि अदिति राव ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा से साल 2009 में शादी की थी। वे महज़ 16 साल की थी तब से उन्हें पसंद करती थी।
साल 2013 में अदिति ने एक इंटरव्यू के दौरान ये जानकारी शेयर की थी कि उनकी शादी हो चुकी है, वहीं उन्होंने ये भी कुबूल किया था कि वे अपने पति से तलाक ले चुकी हैं।
पति सत्यदीप मिश्रा से संबंध खत्म करने के बाद कथित तौर पर अदिति का नाम फरहान अख्तर ( Farhan Akhtar )के साथ भी जुड़ चुका है।
उस दौरान फरहान और उनकी बेगम अधुना अलग हो चुके थे, दोनों की मुलाकात फिल्म ‘वजीर’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों ने अपने अफेयर को कभी कुबूल नहीं किया ।
अदिति राव हैदरी का संबंध दो राजघरानों से हैं । वे मोहम्मद साहेल अकबर हैदरी की पड़पोती हैं, जो साल 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके थे।
वहीं अदिति के नाना राजा जे. रामेश्वर राव एक समय तेलंगाना के वनापर्थी पर एकछत्र राज करते थे। इस तरह अदिति राव का संबंध दो रॉयल फैमिली से है।