100 मीटर सड़क बनी समस्या

1399

100 मीटर सड़क बनी समस्या

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट 

बड़वानी: शहर के बाहरी हिस्से नवलपुरा में 100 मीटर का खस्ताहाल मार्ग राहगीरों व धार्मिक स्थलों तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।

बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना साहब का आगामी 6 मई को बड़वानी में आगमन है और शहर में प्रवेश के दौरान अप्रिय स्थिति से बचने के लिए समाज के अब्बास अली खुद अपने खर्च से सड़क के गड्ढे भरवा रहे हैं ताकि उन्हें परेशानी ना हो।

शहर के नवलपुरा स्थित भीलट मंदिर के समक्ष लगभग 100 मीटर का खस्ताहाल मार्ग राहगीरों व मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। मंदिर तक नगर पालिका सीमा और इसके आगे पीडब्ल्यूडी का मार्ग होने से इसका जल्द समाधान नहीं हो पा रहा है। हर साल नागपंचमी के समय नपा द्वारा मुरम डालकर अस्थाई समाधान किया जाता है लेकिन कुछ दिनों बाद वही पुरानी स्थिति निर्मित हो जाती है। हालांकि कई बार इस मार्ग का सीमेंटीकरण किए जाने की बात कही जाती रही है।

नवलपुरा स्थित भीलट मंदिर क्षेत्र सहित शहर के श्रद्घालुओं के आस्था का केंद्र है। मुख्य रूप से नागपंचमी पर मंदिर में हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। मंदिर के सामने से होकर गुजर रहे मार्ग का लगभग 100 मीटर का टुकड़ा खस्ताहाल स्थिति में है।

WhatsApp Image 2023 05 04 at 4.04.39 PM

यहीं के रहने वाले अब्बास अली ने बताया कि नागरिकों ने प्रशासन को कई बार मौखिक रुप से सूचित किया और ज्ञापन भी दिए मगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं निकला।

उन्होंने बताया कि बड़े-बड़े गड्ढों के चलते यहां पर कई बार दुपहिया और चार पहिया वाहनों के एक्सीडेंट हुए हैं और लोग घायल हुए हैं लेकिन प्रशासन ने कोई स्थायी काम नहीं किया।

उन्होंने कहा कि बोहरा समाज के सबसे बड़े धर्म गुरु तथा मध्य प्रदेश के स्टेट गेस्ट सैयदना साहब 6 मई को बड़वानी आ रहे हैं। वह धार जिले के कुक्षी से इसी सड़क से होकर बड़वानी में प्रवेश करेंगे आएंगे ऐसी स्थिति में हम उन्हें इस तरह की सड़क के साथ के साथ स्वागत नहीं कर सकते, इसलिए स्वयं के खर्च पर मरम्मत करा रहे हैं। इसके लिए मुरम डालकर गड्ढे भरवा रहे हैं यद्यपि यह कार्य शासन-प्रशासन का है।

WhatsApp Image 2023 05 04 at 4.04.40 PM 1

उन्होंने बताया कि सैयदना साहब के साथ 70 से 75 वाहनो का काफिला भी रहेगा। पूरा शहर सजाया जा रहा है और यह रोड ऐसा रहा तो अच्छा संदेश नहीं जाएगा।

मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं ने बताया कि इस दौरान बारिश का भी मौसम होने से मार्ग पर कीचड़ व गड्ढों से परेशानी बढ़ जाती है। मार्ग के इस टुकड़े के दोनों ओर सड़क अच्छी है। वहीं इस मार्ग से धार जिले की ओर जाने वाली यात्री वाहन भी गुजरते हैं।

वही नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित ने बताया कि यहां रोड़ स्वीकृत हो चुकी है जल्दी ही काम शुरू करवाया जाएगा।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, अब्बास अली-