Unseasonal Rain : तपती गर्मी के बीच बे-मौसम बारिश, आज भी बारिश के आसार!

ट्रैफिक पॉइंट बंद होने से वाहन गुत्थम गुत्था, कई इलाकों में बत्ती गुल!

168

Unseasonal Rain : तपती गर्मी के बीच बे-मौसम बारिश, आज भी बारिश के आसार!

Indore : बुधवार की देर शाम अचानक शहर में बेमौसम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। शहर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला चल पड़ा। अचानक हुई बारिश के चलते जनजीवन भी प्रभावित हुआ। कई इलाकों में बत्ती गुल हुई और ट्रैफिक लाइट बंद होने से कई चौराहों पर यातायात भी गुत्थम गुत्था हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी दो दिन प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहेगा।

वाहन चालकों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। महू नाका चौराहे का ट्रैफिक पॉइंट बंद होने भारी अव्यवस्था देखने को मिली। इससे चौराहे पर जाम की स्थिति बनने लगी। लेकिन, ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालकर यातायात व्यवस्थित करवाया। अचानक हुई बारिश के बीच कई इलाकों में बिजली गुल होने की सूचना भी मिली। इस अचानक की बारिश से लोग परेशान नजर आए। हर कोई बे-मौसम बारिश से बचने के लिए स्थान तलाशता रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है, जहां 15 मई तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा।

IMG 20240509 WA0012

इंदौर सहित मालवा निमाड़ में भीषण गर्मी के बीच मौसम में अचानक बदलाव देखा गया। बारिश से लोगों राहत भी मिली। बताया जा रहा है कि बादल छाने के बाद इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई। उसके बाद शहर के पूर्वी इलाके में भी रात तक पानी गिरा। जबकि, सुबह से लेकर दोपहर तक तापमान तेजी से ऊपर चढ़ रहा था। बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया. अगले 3 दिन तक आंधी, बारिश और ओले का दौर जारी रह सकता है।

शहर में इस हफ्ते तापमान दो बार 40 डिग्री तक पहुंच गया। सुबह 9-10 बजे से ही तेज हवाएं चलनी शुरू हो जाती हैं। ऐसे में दोपहर बाद कम ही लोग सड़कों पर नजर आते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मई का महीना इंदौर में तेज गर्मी वाला रहेगा। यानी आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी। हालांकि, बारिश से लोगों को थोड़ा सुकून मिला है।

IMG 20240509 WA0013

बूंदाबांदी की आशंका बनी रहेगी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वर्तमान में उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ बना है। वहीं उत्तर पूर्वी मप्र पर ऊपरी हवाओं का चक्रवाती घेरा बना हुआ। इसके अलावा एक द्रोणिका उत्तरी उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश से होते हुए दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान तक जा रही है। इसके असर से 9 मई के बाद इंदौर में बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।

अगले 2 दिन ऐसा ही मौसम
9 मई को ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सतना, खरगोन और खंडवा में हीट वेव चलेगी। वहीं, इंदौर, उज्जैन, धार, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, सीधी और सिंगरौली में आंधी-बादल रहेंगे।

10 मई को ग्वालियर, दतिया, खरगोन और खंडवा में हीट वेव का अलर्ट है। वहीं, इंदौर, धार, शाजापुर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, बालाघाट, उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड और मुरैना में बादल छा सकते हैं।

आसपास कई जगह बारिश
दोपहर बाद मंदसौर, भोपाल, खरगोन, रतलाम और उज्जैन में भी कई जगह बारिश हुई। खंडवा में बूंदाबांदी हुई. विदिशा में ओलावृष्टि हुई। यहां 10 मिनट तक बारिश के साथ ओले गिरे। आगर मालवा में सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर बाद तेज बारिश हुई। मई का महीना शुरुआत से ही तपना शुरू हो गया है, पिछले कुछ दिनों में तापमान 37 से 40 डिग्री के बीच पहुंच गया है। 2023 की अपेक्षा इस साल इंदौर खूब तप रहा है। रात के तापमान में भी बढ़ोतरी शुरू हो गई। पांच दिनों में रात का तापमान 21 डिग्री के आसपास रहा, जबकि दिन का तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच बना रहा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है।