56 Lakh Seized From Car : चुनाव आचार संहिता में इंदौर पुलिस ने कार से 56 लाख जब्त किए!

चुनाव आचार के दौरान चेकिंग के दौरान पुलिस ने यह राशि पकड़ी!

469

56 Lakh Seized From Car : चुनाव आचार संहिता में इंदौर पुलिस ने कार से 56 लाख जब्त किए!

Indore : इंदौर पुलिस ने रविवार और सोमवार की दरमियानी रात धार से आ रही एक XUV कार से 56 लाख रुपए बरामद किए। ये नोट 2 कार्टून और एक थैले में रखे थे। इतने सारे नोट देखकर पुलिस भी सन्न रह गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और एक्सयूवी भी जब्त कर ली। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी धार से इंदौर की तरफ से आ रहा था। पुलिस ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लग चुकी है। पुलिस पैसों के ट्रांजैक्शन पर नजर रख रही है। पुलिस और FST (फ्लाइंग सर्विलांस टीम) ने यह नोट बरामद किए।

IMG 20240325 WA0096

बीती रात राजेंद्र नगर पुलिस और FST ने चेकिंग एक लग्जरी कार को रोका, तलाशी के दौरान डिक्की में 56 लाख कैश मिला। यह देखकर पुलिस भी चौंक गई। वाहन मालिक से जब्त राशि के संबंध में जब ब्याैरा मांगा गया, तो वह संतोषजनक ब्यौरा नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने 56 लाख कैश को जब्त कर लिया।

बड़ी रकम मिलने से पुलिस ने इस मामले की सूचना आयकर विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए दे दी। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा और एसीपी रुबीना मिजवानी मौजूद रही। पुलिस वाहन मालिक से जब्त राशि के बारे पुछताछ कर रही है।