Suspension Of 2 Police Officers: सागर SP ने 2 थाना प्रभारियों को किया सस्पेंड,जानिए क्या रही वजह

318
Principal Suspended
Principal Suspended

Suspension Of 2 Police Officers: सागर SP ने 2 थाना प्रभारियों को किया सस्पेंड,जानिए क्या रही वजह

 

सागर : सागर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने दो थाना प्रभारियों को सस्पेंड कर दिया है।

एसपी ने देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे और महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह पर यह कार्रवाई की है।

दरअसल यह दोनों थाना प्रभारी राजघाट रोड पर स्थित एक नामचीन रेस्टोरेंट एंड बार में भोजन करने गए थे। प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों थाना प्रभारी पार्टी मनाकर वापस लौटे थे।

इसी दौरान ढलान पर खड़ी देवरी थाना प्रभारी की स्कॉर्पियो से रोड पर सफाई कर रहा एक कर्मचारी चपेट में गया। घायल सफाईकर्मी का इलाज जारी है।

*देखिए वीडियो क्या कह रहे है एडिशनल एसपी*