Aryan Drugs Case: जमानत या जेल आज होगा फैसला!

555
Aryan Drugs Case

Aryan Drugs Case

Mumbai: फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत अर्जी पर आज दोपहर स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट (Special NDPS Court) में सुनवाई होगी। उस पर एक क्रूज़ पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप है।सोमवार को कोर्ट ने सुनवाई टाल दी थी।

बाद में आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट की जमानत अर्जी की अगली सुनवाई का दिन बुधवार तय किया गया था। आज NCB की औऱ से पहले जमानत पर जवाब दाखिल किया जाएगा, इसके बाद कोर्ट फैसला करेगा कि आर्यन खान को जमानत देनी है या नहीं!

Aryan Drugs Case

Aryan के वकील सतीश मानेशिंदे और उनकी टीम कोर्ट में मौजूद रहेगी। मानशिंदे ने कहा कि यह स्वाभाविक है कि अगर जमानत अर्जी खारिज हो जाती है तो हम High Court जाएंगे। हमने अभी NDPS Court में जमानत अर्जी दाखिल की है।

Aryan Drugs Case

पहले मुंबई की एक अदालत ने शुक्रवार को आर्यन खान और दो अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में फंसे आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा की जमानत याचिका पर किला कोर्ट में सुनवाई हुई थी। संक्षिप्त सुनवाई के बाद अदालत ने स्पष्ट किया उन्हें फिलहाल जमानत नहीं मिल पाएगी।

Aryan Drugs Case

मुंबई में 2 अक्टूबर को एक क्रूज में की गई रेव पार्टी छापेमारी में NCB को ड्रग्स सेवन के सबूत मिले थे। जिसके बाद इसने कहा था कि उसने आरोपियों से 13 ग्राम कोकीन, 21 ग्राम चरस, 5 ग्राम एमडी और 22 एमडीएमए गोलियां जैसी ड्रग्स मिली हैं. बाद में, पिछले कुछ दिनों में, रेव पार्टी में उनकी कथित संलिप्तता के लिए 10 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जिसमें दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से चार लोग शामिल हैं, जिसने मुंबई-गोवा यात्रा के लिए उक्त कॉर्डेलिया क्रूज जहाज को किराए पर लिया था।