Ayodhya Bus Announcement Not Complete : एआईसीटीएसएल की इंदौर से अयोध्या बस की योजना ठंडे बस्ते में!

बस चलाने की शर्तें इतनी उलझी हुई कि कोई ऑपरेटर राजी नहीं!

177

Ayodhya Bus Announcement Not Complete : एआईसीटीएसएल की इंदौर से अयोध्या बस की योजना ठंडे बस्ते में!

 

Indore : एआईसीटीएसएल की इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा फिलहाल ठंडे बस्ते में नजर आ रही है। अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी में किया, तभी एआईसीटीएसएल की योजना रही कि इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाए। इससे लोगों को भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए सुविधा हो।

करीब 3 महीने बाद भी इस योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। बताया जा रहा है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते इंदौर के लोगों को सीधे अयोध्या के लिए बस से वंचित होना पड़ रहा है।

एआईसीटीएसएल अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर से अब तक करीब तीन बार टेंडर जारी हो चुके हैं। लेकिन, ठेकेदारों ने इनमें रुचि नहीं दिखाई। बताया जा रहा है कि एआईसीटीएसएल पर ऑपरेटर का लाखों रुपया बकाया है इसके चलते हैं वे नए टेंडर लेने में किसी प्रकार का इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं। जिसका खामियाजा भी लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक सबसे पहले टेंडर दिसंबर में जारी किए गए जिसमें किसी भी ऑपरेटर ने रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद फरवरी और फिर मार्च में भी इंदौर से अयोध्या बस के लिए टेंडर जारी किए गए। लेकिन, तीनों बार किसी ने इनमें रुचि नहीं दिखाई। इस कारण इंदौर से अयोध्या बस फिलहाल ठंडे बस्ते में जा चुकी है।

एआईसीटीएसएल ने इंदौर अयोध्या बस को लेकर जो नियम और शर्तें लागू की है वह भी आपरेटरों को चुभ रही है। जो मुख्य बातें सामने आ रही है उसमें यह है कि एक शर्त के अनुसार आपरेटर को ही बस की समस्त राशि वहां खर्च करना है जो ऑपरेटर को रास नहीं आ रहा। बताया यह भी जा रहा है कि इंदौर से अयोध्या तक के लंबे रोड पर वोल्वो बसें चलाई जाना है जिनमें काफी अधिक खर्च आता है। इस कारण भी ऑपरेटर टेंडर में इंटरेस्ट नहीं दिख रहे हैं।

एआईसीटीएसएल अधिकारियों की लापरवाही के कारण शहर वासी परेशान हो रहे हैं। फिलहाल इंदौर से अयोध्या के लिए कोई सीधी बस नहीं है। सिर्फ एक ट्रेन है जो सीधे अयोध्या जाती है, जिसमें काफी संख्या में यात्री होने के कारण वेटिंग भी बढ़ रही है।