Bhind News: बच्चों का गला घोट कर दंपत्ति ने लगाई फांसी! पति-पत्नी और बेटे की मौत, बेटी खतरे से बाहर

Bhind News: बच्चों का गला घोट कर दंपत्ति ने लगाई फांसी! पति-पत्नी और बेटे की मौत, बेटी खतरे से बाहर

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: जिले के गोहद थाना क्षेत्र के कठवां गुर्जर गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर बीती रात दूध कारोबारी पति पत्नी ने अपने बच्चों का गला घोट दिया एवं खुद फांसी पर लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली।

हालांकि उनके बेटे की मौत हो गई लेकिन बेटी जीवित बच गई जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर वह खतरे से बाहर बताई जा रही है।

दंपत्ति ने यह कदम क्यों उठाया इसकी पुलिस जांच कर रही है।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी आरकेएस राठौर के साथ ही पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान भी मौके पर पहुंच गए।

दरअसल गोहद थाना क्षेत्र के कठवा गुर्जर गांव में धर्मेंद्र गुर्जर अपनी पत्नी अमरेश एवं पुत्र निशांत एवं पुत्री मीनाक्षी के साथ रह रहा था। धर्मेंद्र का दूध का कारोबार था। दूध के कारोबार के चलते धर्मेंद्र अक्सर सुबह जल्दी जाग जाया करता था।

लेकिन शनिवार सुबह काफी देर तक धर्मेंद्र के गेट नहीं खुले, ऐसे में जब पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई तो भी घर में से किसी प्रकार की कोई आहट सुनाई नहीं दी।

उसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने सूचना कर्ताओं को वीडियो बनाते हुए दरवाजा तोड़कर अंदर जाने की बात कही। जिसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़ा और घर के अंदर दाखिल हुए।

घर के अंदर का नजारा देखकर सभी के पैर ठिठक गए।

अंदर पति पत्नी की लाश फंदे पर लटकी हुई थी, जबकि 12 वर्षीय बेटा जमीन पर मृत पड़ा था, वहीं बेटी जमीन पर पड़ी हुई सिसक रही थी।

इतने में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसके बाद सब इंस्पेक्टर ने तुरंत 10 वर्षीय बेटी मीनाक्षी को ले जाकर गोहद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर वह खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हालांकि बेहतर इलाज की दृष्टि से बेटी मीनाक्षी को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

घटना की जानकारी लगते ही गोहद थाना पुलिस, एसडीओपी आरकेएस राठौर के साथ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान भी मौके पर पहुंच गए।

वहीं एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है।

अगर मामला आत्महत्या का है तो दंपत्ति ने ऐसा खतरनाक कदम क्यों उठाया यह बात तो जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।

हालांकि प्रथम दृष्टया लोगों का कहना है कि पति पत्नी ने पहले बच्चों का गला घोंटकर उन्हें मृत समझकर उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली क्योंकि दरवाजा भी अंदर से बंद था, ऐसे में मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है।

असल मामला तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, शैलेंद्र सिंह चौहान (पुलिस अधीक्षक, भिंड)-

Inappropriate Behavior :आपका बच्चा अनुचित व्यवहार क्यों दिखाता है और उसके उद्देश्य क्या हैं?

Author profile
परानिधेश भारद्वाज
परानिधेश भारद्वाज

पिछले दस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उनकी लेखनी की वजह से कम समय मे ही उन्होंने इस क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया। उनके पिता श्री सत्यनारायण शर्मा से उनको लेखन विरासत में मिली है