Big Announcement by Former Union Minister Girija Vyas: ‘पार्टी में जो हो रहा मैं उस से दुखी…नहीं लड़ूंगी लोकसभा चुनाव’

859

 Big Announcement by Former Union Minister Girija Vyas: ‘पार्टी में जो हो रहा मैं उस से दुखी…नहीं लड़ूंगी लोकसभा चुनाव’

उदयपुर: कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान किया. गिरिजा व्यास ने उदयपुर शहर स्थित अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत की.डॉ. गिरिजा व्यास भारतीय राजनीति की एक ऐसी बुद्धिजीवी राजनीतिज्ञ है, जिन्होंने चार बार भारतीय संसद में लोक सभा का प्रतिनिधित्व किया है। आप मात्र पच्चीस वर्ष की आयु में राजस्थान विधानसभा की सदस्य बनी और कई मंत्रालयों का दायित्व सम्भालने का मौक़ा मिला।

उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव लेकर कई बाती कहीं, इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने गिरिजा व्यास ने कहा, “मैं अब पुरानी हो चुकी हूं, दूसरों को मौका मिलना चाहिए.” उन्होंने कहा कि हालांकि इस समय पार्टी में जो हो रहा है, उसे देखकर मन दुखी होता है. गिरिजा व्यास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की पर जमकर निशाना साधा. बता दें, गिरिजा व्यास उदयपुर से विधायक और चितौड़गढ़ से सांसद रह चुकी हैं. इसके अलावा वह केंद्र में मंत्री और महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

Loksabha Elections 2019: उदयपुर से सबसे ज्यादा बार लोकसभा पहुंचीं ये नेत्री, पढ़ें- कौन हैं डॉ. गिरिजा व्यास? – News18 हिंदी

‘पार्टी के मरते दम तक करुंगी काम’
गिरिजा व्यास ने कहा कि अब मैं पुरानी हो गई हूं, अब युवाओं को मौका मिलना चाहिए. लोकसभा में टिकट को लेकर कहा कि अब मैं चुनाव नहीं लडूंगी लेकिन पार्टी के लिए मरते दम तक काम करूंगी. उन्होंने कहा कि पहले 18-18 घंटे तक काम किया है. महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं तब महिलाओं के लिए भी कई सराहनीय कार्य किए. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “अब पार्टी में एक कार्यकर्ता के रूप में काम करुंगी.”

नगर पालिका अध्यक्ष अन्य पार्षदों सहित भाजपा में हुए शामिल! 

‘मोदी ने कोई गारंटी नहीं की पूरी’
उन्होंने आगे कहा कि मोदी की गारंटी मतलब खत्म होता है. उन्होंने कोई गारंटी पूरी नहीं की है. पहले चुनाव में खातों में पैसा डालने का वादा किया था वह उन्होंने पूरा नहीं किया, किसानों को एमएसपी देने का वादा किया उसे भी पूरा नहीं किया. गिरिजा व्यास ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि इस तरह की उन्होंने कई गारंटियों का वादा किया लेकिन पूरा एक भी नहीं किया.

कांग्रेस की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” की तारीफ करते हुए गिरिजा व्यास ने कहा कि गारंटियां कानून के रुप में होनी चाहिए, जैसे राहुल गांधी ने हाल ही में बांसवाड़ा में कानून बनाने के बात की थी. उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. गिरिजा व्यास ने कहा कि राहुल गांधी न्याय यात्रा निकाल रहे हैं, जिससे जनता को न्याय मिले.

कांग्रेस को लगेगा अभी सुबह 9 बजे बड़ा झटका, भोपाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री होंगे बीजेपी में शामिल 

‘दूध के धुले हुए हैं बीजेपी के नेता’
कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थामने का सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने कहा, “जिसे जाना है जाने दो, लेकिन यह ठीक नहीं है. अपना घर अपना होता है.” उन्होंने कहा, “कुछ कमियां हैं तो उसे कहो और बैठक दूर करो. अपनी सूखी रोटी अच्छी होती है, चाहे पराए की घी चुपड़ी ही क्यों नहीं हो. पार्टी में जो हो रहा है उससे मन दुखी होता है.”

गिरिजा व्यास ने तंज कसते हुए कहा, “बीजेपी के सभी नेता दूध के धुले हुए हैं, आरोपी तो सब दूसरी पार्टियों के हैं. ईडी और केंद्रीय एजेंसियों के जरिये विपक्षियों पर दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें मजबूर किया जा रहा है.”

पूर्व केंद्रीय मंत्री पचौरी, पूर्व सांसद, कई पूर्व MLA सहित कांग्रेस के 15 बड़े नेता BJP में शामिल