भोपाल में बेलगाम हुआ कोरोना, आज निकले 169 मामले

कलेक्टर ने न्यू मार्केट भ्रमण कर लोगों को समझाइश दी

589
भोपाल में बेलगाम हुआ कोरोना, आज निकले 169 मामले

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है। दिन-ब-दिन प्रकरणों की संख्या बढ़ती जा रही है। कल जहां भोपाल में 92 मामले सामने आए थे वही आज इनकी संख्या बढ़कर 169 हो गई है।

शासन प्रशासन लगातार बढ़ते जा रहे मामलों को लेकर बहुत चिंतित है और सभी संभव उपाय कर रहे है लेकिन कोरोना कम होने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि उसकी संख्या दुगनी होती जा रही है।

भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आज शाम न्यू मार्केट भोपाल में भ्रमण कर लोगों को मास्क का महत्व समझाया।
कलेक्टर ने मास्क नहीं लगाने वालों को समझाइश दी और दुकानदारों से कहा कि जो मास्क नहीं लगाए, उसे सामान ना दे।

भोपाल में बेलगाम हुआ कोरोना, आज निकले 169 मामले

लोगों को भी यह समझना होगा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें, नहीं तो यह भयावह होता जा रहा है।
हम पहले दो लहरों के नतीजों को देख चुके हैं और कई लोगों की जान जाते हुए हमने देखा है जिनमें हमारे अपने भी शामिल हैं। इसलिए सावधान हो जाइए। सतर्क रहें और पूरे समय सावधानी बरतें।