क्या आप जानते है कि ….कॉलर पर टके 2 एक्स्ट्रा बटन क्यों होते है?

1129

क्या आप जानते है कि ….कॉलर पर टके 2 एक्स्ट्रा बटन क्यों होते है?

कीर्ति कापसे की खास रिपोर्ट

फ़ैशन दिन प्रति दिन बदलता है कब क्या नया आ जाए फ़ैशन में कोई नही कह सकता कुछ फ़ैशन से लोग जल्दी ऊब जाते है और ट्रेंड चेंज हो जाता है पर कुछ सालों साल चलते रहते है। ऐसा ही एक ट्रेंड है कॉलर दो छोटे बटन का लगा होना।

इंसान अपनी लाइफ में कई तरह की चीजें हर रोज देखता है. इन चीजों में जिनसे उसे कोई फायदा या नुकसान नहीं होता, उसे वो पूरी तरह इग्नोर कर देता है. उसे लगता है कि इस चीज से उसे क्या मतलब है. लेकिन ज्ञानी वही है जो हर चीज में सवाल करते है और फिर उसका जवाब ढूंढने की कोशिश भी करते है।

आज के आधुनिक दौर में चाहे महिला हो या पुरुष, हर एक ट्रेंड में चल रहे फैशन को फॉलो करने की कोशिश करता है। लेकिन कई बार फैशन की चीजों में कुछ ऐसी चीजें छिपी होती है जो आंखों के सामने तो होती हैं, लेकिन उसकी वजह हमें नहीं होती ..जैसे शर्ट के कॉलर में लगे दो छोटे बटन्स।

WhatsApp Image 2022 06 09 at 6.56.49 PM 1

जी हां, आज के समय में ज्यादातर ब्रांडेड शर्ट्स के कालर के ऊपर में दो छोटे-छोटे बटन्स ज़रूर होते ही हैं. हम इन्हें देखते हैं और फैशन स्टेटमेंट समझ कर पहन भी लेते हैं. लेकिन ये जानने की कोशिश नहीं करते कि आखिर इसकी जरुरत क्या है?

आइए आज हम आपको इन्हीं बटन्स की जरुरत के बारे में बताने जा रहे हैं।

शर्ट्स के कॉलर के ऊपर लगे ये बटन्स यूं ही नहीं लगे होते। इनका एक ख़ास पर्पस है। एक खास कारण से इन्हें कॉलर के ऊपर किनारे की तरफ लगाया जाता है।

कैसे हुई इनकी शुरुआत
 शर्ट्स के कॉलर में लगे इन दो छोटे बटन्स को डाउन कॉलर कहते हैं। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है डाउन कॉलर यानी वो चीज जो कॉलर को नीचे की ओर रखने में मदद करता है।

क्या आप जानते है कि ….कॉलर पर टके 2 एक्स्ट्रा बटन क्यों होते है?

आपको बता दे कि इस ट्रेंड की शुरुआत सबसे पहले घुड़सवारों के कपड़ों से हुई थी। इवी लीग के प्लेयर्स जो पोलो टीशर्ट्स पहनते थे उसके कॉलर में ये बटन्स लगे होते थे।


Read More… नाखूनों से जानिये आपके स्वास्थ्य का हाल 


किस कारण होता है इस्तेमाल
घुड़सवारों को घोड़े पर बैठ कर काफी स्पीड से दौड़ना पड़ता था। ऐसे में जब घुड़सवार पर हवा का प्रेशर पड़ता था तो उनके टीशर्ट्स के कॉलर लम्बे होने की वजह से उनके चेहरे पर आ कर टकराते थे। जिससे उन्हें सामने देखने में कठिनाई होती थी और साथ ही उनका ध्यान बंट जाता था।

क्या आप जानते है कि ….कॉलर पर टके 2 एक्स्ट्रा बटन क्यों होते है?

इसी परेशानी को रोकने के लिए टीशर्ट बनाने वाली कंपनियों ने कॉलर के नीचे की तरफ दो बटन लगाने शुरू कर दिए। इससे बटन के टके होने से कॉलर हवा में नहीं उठ पाता था और घुड़सवार ठीक से ध्यान केंद्रित कर के खेल पाता था।
तब से शुरू हुआ यह तरीक़ा फैशन में तब्दील हो गया है.


Read More… Are Skinny Jeans Harming You? स्किनी जींस कहीं आपको नुक़सान तो नहीं पहुँचा रही? 


लेकिन डाउन कॉलर वाले शर्ट या टीशर्ट पहनने वाले ज्यादातर लोग आज भी इससे अनजान है। कि ये कॉलर पर टके दो बटन क्यों लगे होते है, और तो और जो गारमेंट सेलर है वो भी इस बात से अनजान है और इसे आज भी न्यू फ़ैशन का ही एक ट्रेंड समझते है।