लड़ते हुए सांडों ने ली वृद्ध महिला की जान!

1201

लड़ते हुए सांडों ने ली वृद्ध महिला की जान!

Ratlam : शहर में आवारा मवेशियों के झुंड लोगों के लिए आफत बनते जा रहें हैं, इन मवेशियों की वजह से कई घटनाएं हो चुकी जिसमें लोगों ने दम तोड दिया। शुक्रवार की रात 2 सांड लड़ते हुए अपने घर के बाहर बैठी महिला के ऊपर गिर गए मौके पर महिला घायल हो गई थी, शनिवार को महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।

यह हादसा शहर के टाटानगर गली नंबर 4 की रहवासी 60 वर्षीय शांताबाई चौहान घर के बाहर बाटी सेक रही थी तभी गली में दो सांड लड़ते हुए आए और महिला पर गिरे इस घटना में महिला नाले में गिर गई परिजन निजी अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सक ने परीक्षण के उपरांत फ्रैक्चर बताया। उपचार में तकरीबन 25 हजार रुपए खर्च होने वाले थे इसलिए परिजनों ने निर्णय लिया कि शांताबाई को बड़ौदा ले जाएंगे, शनिवार दोपहर में जाने वाले थे कि सुबह 11 बजे अचानक तबीयत बिगड़ी जिसे परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया।