Ganesh Chaturthi 2023 :गणेश जी की पूजा में भूलकर भी न चढ़ाएं तुलसी, जानिए क्यों है वर्जित

980
Ganesh Chaturthi 2023:गणेश जी की पूजा में भूलकर भी न चढ़ाएं तुलसी, जानिए क्यों है वर्जित

गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाता है. इस दौरान भगवान गणेश की पूर्जा अर्चना की जाती है. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम के लिए  भगवान गणेश को पहले पूजा जाता है. किसी भी मांगलिक कार्य को करने से पहले भगवान गणेश पूजा करना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि विघ्नहर्ता गणेश जीवन की सभी परेशानियों को दूर कर देते हैं. गणेश चतुर्थी के दिन देशभर में गणपति बप्पा के जगह-जगह पंडाल लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं भगवान गणेश की पूजा में तुलसी का उपयोग नहीं किया जाता है. पूजा में तुलसी का इस्तेमाल करने से भगवान गणेश नाराज हो जाते हैं. आइए जानते हैं आखिर गणेश चतुर्थी पर तुलसी का उपयोग क्यों नहीं किया जाता है.

 

9286c0e2698f509c4be8bbb2e560c29506093f9516cb07856910fbf23ccda3a0

Fruit stickers codes: जानिए क्या होता है फलों के ऊपर लगे स्टीकर का मतलब, इनपर लिखे कोड का आपकी सेहत से है संबंध!

राम, कृष्ण, मुक्तिसंघर्ष और स्वतंत्रता